Maruti इस कार का भी पेश करने जा रही इलेक्ट्रिक वर्जन, एक घंटे कि चार्ज पर पहुंचा देगी दिल्ली से हरिद्वार, अभी जानिए इस कार कि फुल डिटेल्स
Maruti देश कि काफी मशहूर कार निर्माता कंपनी है. इसके साथ ही इस कंपनी कि गाड़ीयां देश में काफी प्रचलित रहती है. इन कार के किफायती दाम और ज्यादा माईलेज से लोग इस कार को खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी सबसे दमदार कार Maruti Dzire का भी अब इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि कंपनी कि ये कार मार्केट में काफी धमाल मचा चुकी है. इसके साथ ही ये कार अपने बेहतरीन माईलेज और किफायती दाम के लिए भी जानी जाती है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लोगों को कितना पसंद आता है.
ये हैं Maruti Dzire electric के फीचर्स
Electric Maruti Dzire के बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी के मालिक Hemank Dabhade ने बताया कि स्विफ्ट के इलेक्ट्रिक वेरिएं को इस तरफ मॉडिफाई किया गया है. जिससे कार के पावर और ड्राइविंग स्टाइल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस कार में आपको वैसी ही पॉवर और फील मिलेगी जैसी की पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलती है. यह इलेक्ट्रिक कार बहुत हीं शानदार फीचर्स प्रोवाइड करेगी. इस कार में 15KW के पावर का मोटर लगाया गया है. जो 35KW की पीक पावर जेनरेट कर सकता है. यह मोटर 170 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें आपको IP67 रेटिंग मिलेगी, जो इसे वॉटर सीलिंग से बचाएगी.
यह कार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. इस कार को चार्ज करने के लिए 15A के सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. 20 KW की बैटरी 240 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इस बैटरी पैक को रिचार्ज होने में 8 घंटा का समय लगता है. लेकिन अगर आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है तो आपको बैटरी पैक को महज 1 घण्टे में भी चार्ज कर सकता है.