Maruti कि नई SUV होने जा रही लॉन्च, Hyundai Creta हो जाएगी फेल, कीमत भी होगी महज इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
Maruti कि नई SUV होने जा रही लॉन्च, Hyundai Creta हो जाएगी फेल, कीमत भी होगी महज इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स

Maruti Suzuki ने हालही में Toyota से हाथ मिलाया था. उसके बाद से ही दोनों एक बेहतरीन एसयूवी पर काम कर रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों कंपनीयों ने इसमें अब तक के सबसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. एक्सपर्ट्स कि माने तो बहुत जल्द ही कंपनी इसे भारतीय मार्केट में पेश कर सकती हैं. इसके साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये धांसू एसयूवी Hyundai Creta को कड़ी टक्कर दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो क्रेटा के साथ ही किया सेलटास भी लपेटे में आ सकती है.

ये है Maruti और Toyota कि धांसू SUV कार

Maruti कि नई SUV होने जा रही लॉन्च, Hyundai Creta हो जाएगी फेल, कीमत भी होगी महज इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Shifting gears

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti और Toyota ने इस एसयूवी को अलग अलग कोडनेम दिए हैं. Maruti ने इस SUV का कोडनेम YFG रखा है. वहीं टोयोटा के वर्जन का कोडनेम D22 है. मारुति सुजुकी और टोयोटा इन दोनों SUV को अपनी अलग-अलग ब्रांडिंग के साथ बेचेंगी. हालांकि SUV को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इंजन भी एक जैसा मिलेगा. हालांकि इनके डिजाइन में काफी चेंजेस देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

धांसू फीचर्स से है लैस

SUV को दो पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड जबकि दूसरा फुल हाइब्रिड होगा. ये ज्यादा पावर और बेहतर फ्यूल इफिशियंसी के साथ आएगा. इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा. इस संबंध में लिथियम-ऑयन बैटरी का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है जो SUV के हाइब्रिड सिस्टम को पावर देगा. लुक की बात करें तो Maruti Suzuki SUV में टोयोटा की तुलना में बड़ा ग्रिल होगा. बम्पर का डिजाइन भी अलग होगा. टोयोटा SUV के बंपर में हवा निकलने की ज्यादा जगह मिलेगी. दोनों SUV में हाई माउंटेड LED DRLs होंगे, जिनके नीचे हेडलाइट्स होंगी.

यह भी देखें: देश में आ रही सबसे सस्ती Electric Car, Tata Nexon को देगी टक्कर, अभी जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story