देश में आ रही सबसे सस्ती electric car, Tata Nexon को देगी टक्कर, अभी जानें इसकी कीमत

 
देश में आ रही सबसे सस्ती electric car, Tata Nexon को देगी टक्कर, अभी जानें इसकी कीमत

देश में Tata motors ने electric car सेगमेंट पर मानो पूरी तरह से कब्जा ही कर लिया है. टाटा नेक्सन के बाद अब टाटा अविन्या और उसके बाद टाटा एलट्रोज के आने से भारतीय बाजार काफी बूम किया है. लेकिन अब देश में MG motors सबसे सस्ती electric car लॉन्च करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये धांसू कार अब टाटा नेक्सन को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन कार कि कीमत भी 10 लाख रुपए के अंदर होने कि संभावना है.

ये है देश कि सबसे सस्ती electric car

एमजी मोटर्स इंडिया देश में इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही है. और कंपनी भी कई किफायती electric car को भारत में लॉन्च कर रही है. जो लोगों के बजट पर भी फिट बैठे और उसके फीचर्स भी काफी हिट हो. कंपनी एमजी जेडएस ev के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है जो साइज में भी छोटी रहेगी और लोगों को काफी क्यूट भी लगेगी कंपनी ने इस कार का कोड नेम भी रखा है MG E230. यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में काफी क्यूट और बजट में लोगों के फिट बैठेगी। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक कार की साइज काफी छोटी होगी. और सिर्फ दो दरवाजों के साथ ही इसे लांच किया जाएगा मात्र 4 लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गई है. इसे कंपनी अगले साल तक भारत में लॉन्च कर सकती है. इस कार को चीन के मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
देश में आ रही सबसे सस्ती electric car, Tata Nexon को देगी टक्कर, अभी जानें इसकी कीमत
Image Credit- carandbike

भारतीय ग्राहकों को भी यह काफी पसंद आएगी इसी वजह से इसे भारत में लॉन्च करने का विचार बनाया जा रहा है. भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ev है. इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए है. इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस के साथ ही बीजी रियल पार्किंग सेंसर और डुअल एयरबैग इस कार में लगाए जाएंगे. इस कार में 20 किलो वॉट की बैटरी पैक भी इसमें मिल सकता है. जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक का रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से भी कम रखेगा जाएगी.

यह भी देखें: अभी अपने नाम करें Bajaj कि इस शानदार बाइक को, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, कीमत महज 20 हजार, जल्दी लपकें इस बेहतरीन ऑफर को

Tags

Share this story