Maruti Suzuki की बड़ी टेंशन, क्रैश टेस्ट में इस कार का हुआ बुरा हाल, अभी जानें फुल डिटेल्स
Maruti Suzuki की अब टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि इस कार कि सेफ्टी रेटिंग में बहुत बुरी रेटिंग प्राप्त हुई. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki S Presso कंपनी एक शानदार, किफायती और सस्ती गाड़ियों में से एक है. लेकिन कंपनी को अब इस कार कि सेफ्टी की चिंता होने लगी है. क्योंकि हालही में हुए एक क्रैश टेस्ट में S Presso का बहुत बुरा हाल हो गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर अब इस कार को काफी खराब रेटिंग मिलती है तो मार्केट में इस कार कि सेल पर भी काफी असर पड़ेगा.
ये हुआ Maruti Suzuki S Presso का हाल
आपको बता दें कि Global NCAP ने इस मॉडल का नवंबर 2020 में भी क्रैश टेस्ट किया था. तब इसने 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी. इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर साइड एयरबैग था, जबकि इसके अपडेटेड मॉडल में स्टैंडर्ड सेफ्टी फिटमेंट के रूप में डुअल एयरबैग दिया गया हैं. Global NCAP ने Maruti Suzuki S Presso का फिर से क्रैश टेस्ट करने का फैसला किया है क्योंकि ऐसी खबरें चल रही है कि दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली ये मॉडल भारत की तुलना में ज्यादा सेफ है.
इस टेस्ट मॉडल वाली मारुति सुजुकी एस प्रेसो में स्टैंडर्ड रूप से डबल एयरबैग, प्रीटेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीटबेल्ट भी मिलता है. इसमें चालक और यात्री के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिल जाती है. लेकिन इसके चालक और यात्री की छाती की सुरक्षा को काफी कमजोर माना गया है.
वही बात करे कमर से नीचे की तो इसमें यात्री और चालक दोनों को ही ठीक ठाक सुरक्षा मिल जाती है. इसीलिए अगर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए कोई शानदार कार लेने कि सोच रहे हैं तो सबसे पहले कार कि सेफ्टी रेटिंग जरुर चेक करें.
यह भी पढ़ें: 200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई देश की ये पहली कैफे रेसर Bike, आज ही कर सकते हैं मात्र 1000 रुपए में अपने नाम