Maruti Suzuki Brezza: आम लोगों की लैंड रोवर पर मिल रहा 45 हजार का डिस्कॉउंट, देती है 28 किमी का माईलेज, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सबसे चर्चित कार ब्रीजा (Brezza) मानी जाती है. इसे आम लोगों की लैंड रोवर भी कहा जाता है. ऐसे में देश में त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है. अब कंपनी अपनी इस बेहतरीन कार पर ग्राहकों को करीब 45 हजार रुपए का डिस्कॉउंट ऑफर कर रही है. वहीं ये कार आपको करीब 28 किमी तक का माईलेज भी प्रदान करती है. इतना ही नहीं इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त इंजन भी मिलता है.
Maruti Suzuki Brezza Discount
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी ब्रीजा के पेट्रोल एमटी और एएमटी वेरिएंट्स पर 40 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दे रही है. वहीं इसके सीएनजी वर्जन पर आपको 20 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को कुछ ही समय पहले नए डिजाइन के साथ बाजार में लॉन्च किया था जिसके बाद से इस कार की ब्रिकी में भी काफी इजाफा देखने को मिला था.
Maruti Suzuki Brezza Engine
कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 103 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 137 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
माईलेज की बात करें तो ब्रीजा का ऑटोमैटिक वेरिएंट आपको करीब 19.8 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं इसका सीएनजी वैरिएंट आपक लगभग 28 किमी प्रति किलो तक का माईलेज देने में सक्षम है.
Maruti Suzuki Brezza Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले जैसे बेहद हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
Maruti Suzuki Brezza Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 13.98 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खऱीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी की ये धांसू कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Yamaha R15 मात्र 17 हजार में घर ले आएं ये जबरदस्त बाइक, जानें क्या है पूरा प्लान