Maruti Suzuki car: चाबी रखने कि झंझट खत्म, अब आपके फोन से खुल जाएगी आपकी कार, देखिए कितनी होगी कीमत और कैसे होंगे इसके फीचर्स

 
Maruti Suzuki car: चाबी रखने कि झंझट खत्म, अब आपके फोन से खुल जाएगी आपकी कार, देखिए कितनी होगी कीमत और कैसे होंगे इसके फीचर्स

Maruti Suzuki देश कि सबसे ज्यादा फेमश car निर्माता कंपनी है. इस कंपनी कि गाड़ीयों को लोग काफी पसंद करते हैं. हालही में कंपनी ने अपनी नई एर्टीगा को लॉन्च किया है. जो लोगों को काफी भा रही है. इससे पहले भी कंपनी अपनी गाड़ीयों में काफी बदलाव करती आई है. इसी कड़ी में कंपनी अब एक ऐसी गाड़ी लॉन्च करने जा रही है. जो आपके फोन से भी खुल जाएगी. इस कार को कंपनी ने इतने धांसू फीचर्स दिए हैं कि लोग बस देखते ही रह जा रहे हैं. इसी कड़ी में कंपनी इस महीने एक और गाड़ी लॉन्च करने जा रही है.

कंपनी ने इस साल की शुरुआत से ही Maruti Celerio, Ertiga के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए हैं. और अब कंपनी एक बड़ी कार XL 6 को लॉन्च करने जा रही है. दरहसल Maruti Suzuki car कंपनी इस गाड़ी को कल यानी 21 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. ये एक 6-सीटर एमपीवी होगी. इस कैटेगरी में Kia Carens के आने के बाद कॉम्प्टीशन बढ़ा है. ऐसे में कंपनी इसे एक प्रीमियम गाड़ी के तौर पर लॉन्च करने जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki कि इस car का इंजन है दमदार

Maruti Suzuki car: चाबी रखने कि झंझट खत्म, अब आपके फोन से खुल जाएगी आपकी कार, देखिए कितनी होगी कीमत और कैसे होंगे इसके फीचर्स
Image Credit- Maruti Suzuki India

कंपनी ने अपनी इससे पहले वाली एक्सएल 6 का इंजन नहीं लगाया है. इस बार कंपनी ने इस कार के इंजन में बदलाव किया है. इसके साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स और बढ़ाए हैं. कंपनी नई XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दे सकती है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर भी होंगे. ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.

वहीं एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्‍ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी मिलेंगे. वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्‍ट टेलिमैटिक्‍स भी इसमें मौजूद होंगे. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कंपनी ने गाड़ी में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड कार में और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन कि कार में दिए हैं. कंपनी ने इस कार में ऐसा फीचर दिया है जो आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा. इसीलिए अगर आप कभी कार कि चाबी भूल भी जाते हैं तो आप इसे अपने फोन के जरिए आसानी से खोल सकते हैं.

यह भी देखें: SUV Vs Sedan ये खास अंतर होता है इन दोनो गाड़ीयों में, देखिए इन वजहों से होती हैं एसयूवी गाड़ियां पॉपुलर

Tags

Share this story