Maruti Suzuki Cars Discount: इन गाड़ियों पर मिल रहा 60 हजार तक का डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें ऑफर
Maruti Suzuki Cars Discount: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपनी किफायती और माईलेज कार के लिए देश में एक प्रचलित कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. मारुति सुजुकी की गाड़ियों को देश के लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसे में कंपनी इस महीने यानी अक्टूबर 2023 में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार डिस्कॉउंट उपलब्ध करा रही है. इन गाड़ियों पर 60 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. वहीं इस लिस्ट में मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) से लेकर मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) भी शामिल है.
Maruti Suzuki Cars Discount Ignis
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इग्निस के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट पर कंपनी करीब 65 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट पर आपको 60 हजार रुपए का डिस्कॉउंट उपलब्ध कराया जा रहा है.
कंपनी ने इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 83 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.
Maruti Suzuki Baleno
इसके बाद कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक बलेनो पर भी इस महीने शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इस कार के पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर आपको करीब 40 हजार रुपए का डिसकॉउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 55 हजार रुपए की छूट मिल रही है.
कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 90 एचपी की मैक्स पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है.
Maruti Suzuki Ciaz
इसके बाद कंपनी अपनी इस प्रीमियम कार सियाज पर भी धांसू डिस्कॉउंट दे रही है. जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी सियाज़ के सभी वेरिएंट पर इस महीने 53 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. वहीं ये ऑफर इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन पर ऑफर दिया जा रहा है.
इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 105 एचपी की मैक्स पॉवर जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई वरना जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देता है.
यह भी पढ़ें: Honda Elevate लोगों पर चढ़ी होंडा की इस स्टाइलिश एसयूवी की दीवानगी, गजब का है इंटीरियर, जानें कितनी है कीमत