Maruti Suzuki Dzire CNG Vs WagonR CNG: मारुति कि इन दो गाड़ीयों में से कौन सी है आपके लिए बेस्ट, अभी देखिए दोनों की कीमत और माईलेज

 
Maruti Suzuki Dzire CNG Vs WagonR CNG: मारुति कि इन दो गाड़ीयों में से कौन सी है आपके लिए बेस्ट, अभी देखिए दोनों की कीमत और माईलेज

अगर आप भी आज कल Maruti Suzuki की गाड़ीयों कि ओर आकर्षित हैं. और इस कंपनी की गाड़ीयां लेने कि सोच रहे हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी मारुति सुजुकी कि गाड़ी आपके लिए बेस्ट होगी. मारुति सुजुकी डिजायर और मारुति वैगनार दोनों ही कंपनी की शानदार गाड़ीयों में से एक है. हालांकि वैगनार हैचबैक सेगमेंट कि गाड़ी है. और डिजायर सिडान सेगमेंट की. लेकिन दोनों गाड़ीयां ही अपनी सेगमेंट कि बेस्ट गाड़ीयां हैं. कंपनी ने इसके CNG वर्जन को हाल ही में पेश किया था. जो कि लोगों को काफी पसंद आया था. तो आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों गाड़ीयों में से कौन सी गाड़ी आपको लेनी चाहिए.

Maruti Suzuki Dzire Vs WagonR CNG

Maruti Suzuki Dzire CNG Vs WagonR CNG: मारुति कि इन दो गाड़ीयों में से कौन सी है आपके लिए बेस्ट, अभी देखिए दोनों की कीमत और माईलेज
Image Credit- Maruti Suzuki India

कंपनी कि ये दोनों गाड़ीयां सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ीयों में से एक हैं. इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में Dzire का CNG वर्जन लॉन्च किया था. जिसको लोगों से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला था. इस कार के दो वैरियंट्स हैं. इस कार कि माईलेज कि बात करें तो ये कार करीब 31 किमी प्रति किलो का शानदार माईलेज देती है. कंपनी ने इसे सिडैन सेगमेंट में बेस्ट माइलेज सीएनजी कार के तौर पर बाजार में उतारा है. वहीं दूसरी ओर अगर बात करें WagonR के CNG मॉडल कि तो ये आपको 34 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देता है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki Dzire CNG Vs WagonR CNG: मारुति कि इन दो गाड़ीयों में से कौन सी है आपके लिए बेस्ट, अभी देखिए दोनों की कीमत और माईलेज
Image Credit- Maruti Suzuki India

इससे साफ दिखता है कि वैगरआर काफी ज्यादा माईलेज देने में सक्षम है डिजायर कि तुलना में. Dzire CNG की कीमत को देखें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत 8.14 लाख रुपए रखी है. और वहीं WagonR CNG कि कीमत देखें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 6.80 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इसके टॉप मॉडल कि कीमत 7.10 लाख रुपए तय की गई है. अब ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप कौन सी गाड़ी को पसंद करते हैं. वैसे तो वैगनआर हैचबैक सेगमेंट में तो सबसे ज्यादा माईलेज देने में सक्षम हैं. लेकिन आप अपने बजट के अनुसार दोनों में से कोई भी गाड़ी अपने घर ले आ सकते हैं.

यह भी देखें: आ गया ऐसा Scooter जो बिना हेलमेट के नहीं होगा स्टार्ट, देखिए इस अनोखे स्कूटर के बारे में, कीमत भी है बेहद कम

Tags

Share this story