Maruti Suzuki Ertiga: 30 किमी के माईलेज और 10 लाख से भी कम कीमत के साथ ये है बेस्ट फैमली कार, जानें खूबियां

 
Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में एर्टीगा का नाम सबसे उपर आता है. इस कार को देश में खूब पसंद किया जाता है. वहीं इसमें आपको दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी दिए गए हैं. Maruti Suzuki Ertiga एक 7 सीटर एमपीवी कार है जो एक बड़ी फैमली के लिए बेस्ट कार मानी जाती है. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) से भी दमदार है और करीब 30 किमी का माईलेज भी प्रदान करती है. वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये 10 लाख रुपए से भी कम कीमत में ग्राहकों के घर पहुंच जाती है.

Maruti Suzuki Ertiga Engine

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार में 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही ये माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ भी मार्केट में उपलब्ध है. ये इंजन 103 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है.

इसके अलावा इसमें आपको सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है. सीएनजी पर ये कार 88 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 121 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसके अलावा इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

माईलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी एर्टीगा पैट्रोल इंजन पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं सीएनजी पर ये कार करीब 30 किमी प्रति किलो तक का माईलेज देने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Ertiga Features

अब इस 7 सीटर कार के फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, ऑटो हेडलैंप्स, पैडल शिफ्टर्स, 4 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

Maruti Suzuki Ertiga Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी इस एमपीवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 13.08 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नई फैमली कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी एर्टीगा आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

 

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki Jimny मारुति सुजुकी की इस ऑफरोड कार पर मिल रहा 1 लाख रुपए का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story