Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर होगा बेहद शानदार, जबरदस्त रेंज के साथ होंगी कई खूबियां, जानें डिटेल्स

 
Maruti Suzuki eVX

Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने इस साल ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo) में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को शोकेस किया था. अब जानकारी के मुताबिक सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इसे 2023 टोक्यो मोटर शो (Tokyo Motor Show) में भी शोकेस करने वाली है. साथ ही इस इवेंट में कंपनी अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (New Generation Swift) को भी पेश करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी कई सारी खूबियां प्रदान कराएगी. वहीं इसके फीचर्स भी काफी दमदार रहने वाले हैं.

Maruti Suzuki eVX

आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में 4×4 तकनीक का भी प्रयोग कर सकती है. इसके डॉयमेंशन की बात करें तो नई सुजुकी ईवीएक्स की लंबाई 4300 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1600 एमएम दी है. वहीं रेंज को देखें तो कंपनी के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 500 किमी तक की रेंज प्रदान कराएगी.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki eVX Features

अब इसके फीचर्स को देखें तो इसमें आपको डुअल-टोन इंटीरियर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस कार के डैशबोर्ड के पास कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है. इसमें वर्टिकल स्टैक्ड एयर-कॉन वेंट मौजूद है. इतना ही नहीं इसके स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक बड़ी टचस्क्रीन लगाई गई है जो इंफोटेनमेंट के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए प्रयोग की जाएगी. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में ADAS तकनीक भी प्रदान कराई जाएगी. वहीं इसमें रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

Maruti Suzuki eVX Powertrain

कंपनी अपनी नई मारुति ईवीएक्स में एक 60kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक प्रदान करा सकती है. इस बैटरी की मदद से ये कार एक बार के चार्ज पर 500 से 550 किमी की रेंज प्रदान करेगी. वहीं इसमें 4×4 तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. ये कार टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंBMW M 1000R महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, बीएमडब्लू की ये सुपरबाइक है बेहद धांसू, जानें क्या है कीमत

 

Tags

Share this story