Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है ये टॉपक्लास Cars, धांसू फीचर्स के साथ दमदार है माईलेज, देखिए कितनी होगी कीमत

 
Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है ये टॉपक्लास Cars, धांसू फीचर्स के साथ दमदार है माईलेज, देखिए कितनी होगी कीमत

Maruti Suzuki  ने हाल ही में अपनी नई Baleno को देश में लॉन्च किया था. इसके बाद नई Baleno को लोगो से खासा स्नेह भी मिला था. इसके अच्छे रिस्पांस को देखते हुए अब कंपनी ने कमर कसते हुए इस साल के अंत तक कई शानदार गाड़ीयां लॉन्च करने का निर्णय लिया है. हालांकि यह गाड़ीयां पुरानी गाड़ीयों का अपडेटेड वर्जन होंगे. लेकिन जैसे Baleno को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला वैसे ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी की ये आने वाली गाड़ीयों को भी लोग खूब पसंद करेंगे. आइए बताते हैं आपको कंपनी की आने वाली नई गाड़ीयों के बारे में.

Maruti Suzuki New XL7

Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है ये टॉपक्लास Cars, धांसू फीचर्स के साथ दमदार है माईलेज, देखिए कितनी होगी कीमत
Image Credit- Maruti Suzuki

कंपनी ने अपनी नई गाड़ी Maruti Suzuki New XL7 को लॉन्च करने का मन बना लिया है. हालांकि यह XL6 का नया वर्जन है. Baleno की नई वैरियंट को ग्राहकों का अच्छा प्यार मिलने के बाद कंपनी ने अपनी कई गाड़ीयों का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने का फैसला किया है. इस नई XL7 में आपको नए डिजाइन और परिवर्तित केबिन मिलेगा. यह बिल्कुल नए फ्रंट ग्रिल और बंपर के साथ आएगी. इस गाड़ी में नए अलॉय व्हील, नया रियर बंपर और रिवाइज्ड लाइटिंग सिस्टम होगा. कंपनी इस गाड़ी का 7-सीटर वर्जन पेश कर सकती है. गाड़ी के इंजन की बात करें तो यह पुरानी गाड़ी के तर्ज पर ही होगा. यानी इस कार में 103bhp वाला 1.5L पेट्रोल इंजन है. इसके साथ ही मैनुअल और एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

New Brezza 2022

Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है ये टॉपक्लास Cars, धांसू फीचर्स के साथ दमदार है माईलेज, देखिए कितनी होगी कीमत
Image Credit- Maruti Suzuki

कंपनी इसी महीने में भारतीय बाजारों में अपनी नई SUV गाड़ी Brezza को पेश करेगी. हालाँकि  इसमें कुछ डिज़ाइन परिवर्तन और एक बिल्कुल नया इंटीरियर होगा. इस गाड़ी में wireless android ऑटो और apple कारप्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. यह मैनुअल के साथ 1.5L पेट्रोल इंजन वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक इंजन के साथ भी मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी इसको CNG किट के साथ पेश करेगी.

New Swift 2022

कंपनी देश में अपनी CNG सेगमेंट में विस्तार करने की तैयारी कर रही है. कंपनी CNG संचालित Swift कि टेस्टिंग कर रही है. जो अगले 6 महीनों में लॉन्च हो सकती है. इसका CNG वर्जन 12 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा वर्क करेंगे. हालांकि कंपनी ने CNG वैरियंट को पैट्रोल और डीजल वैरियंट से काफि हलका कर दिया है.

New Ertiga 2022

Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है ये टॉपक्लास Cars, धांसू फीचर्स के साथ दमदार है माईलेज, देखिए कितनी होगी कीमत
Image Credit- Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजारों पर अपना कब्जा कर लिया है. अब कंपनी सीएनजी सेगमेंट में भी अपना दबदबा कायम करने के लिए कई गाड़ीयों के सीएनजी वैरियंट उतारे हैं. इसी कड़ी में कंपनी अब नई Ertiga बाजार में उतारने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह गाड़ी अगले महीने तक बाजारों में दिखने लगेगी. यह गाड़ी अपने दमदार 1462 सीसी वाले 4 सिलेंडर इंजन के साथ उतारी जाएगी. यह K15B वाला इंजन है और इसको सीएनजी वैरियंट में लाया जा रहा है.

यह भी देखें: अब 5 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे नई Maruti Suzuki Alto, बिल्कुल नए लुक में होगी लॉन्च, देखें खासियत

Tags

Share this story