अच्छे माइलेज के साथ मारुति सुजकी ने लांच की Swift Facelift, जानें क्या है खास
Swift Facelift Launch: मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है. मारुति सुजुकी ने बेहद आकर्षक लुक के साथ अपनी नई कार स्विफ्ट फेसलिफ्ट(Swift Facelift) को लांच कर दिया है. Swift की अपडेट कार लोगों को लुभा रही है. इस लोकप्रिय हैचबैक में कुछ बाहरी और आंतरिक अपडेट किए गए हैं.
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ 1.2-लीटर के-सीरीज़ डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 90PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क को जेनरेट करता है.
Swift Facelift 23.76 किमी प्रतिलीटर पर देगी माइलेज
खास बात यह है कि इस इंजन को 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। नई कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 23.20 किमी प्रतिलीटर एमटी पर और 23.76 किमी प्रतिलीटर एजीएस पर माइलेज देगी. जो कि ग्राहकों के लिए काफी ठीक है. इससे लोगों की जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
भारत में 5.73 लाख की मिलेगी Swift Facelift
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट की कीमत 17,000 रुपये से 25,000 रुपये तक बढ़ गई है. इसमें कई रंग का विकल्प उपलब्ध है. हालांकि इसकी डुअल-टोन पेंट स्कीम केवल टॉप-स्पेक ZXI + वैरिएंट के साथ उपलब्ध है, और ग्राहकों को इसके लिए 14,000 रुपये अलग से देने होंगे. मारुति सुजुकी ने भारत में 5.73 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में यह कार लांच की है, जो इसके बेस LXI वेरिएंट की है. वहीं इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन ZXI वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड जाली ग्रिल, की-सिंक्रोनाइज़्ड ऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम, 4.2 इंच का रंगीन एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, बड़ा फ्रंट और रियर ब्रेक और रिटर्न क्षमता के साथ स्टीयरिंग व्हील मिलता है। 2021 स्विफ्ट के ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम अब स्टैंडर्ड दिया गया है।
ये भी पढ़ें: आकर्षक लुक और कम कीमत के साथ Tata Motors की ‘Safari’ री-लांच