Maruti Suzuki की नई Alto इस दिन हो रही लॉन्च, कंपनी ने बताई ये खास जानकारी

 
Maruti Suzuki की नई Alto इस दिन हो रही लॉन्च, कंपनी ने बताई ये खास जानकारी

भारतीय बाजार में सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki सभी के दिलों पर राज करती है. इसीलिए लोगों को खुश करने के लिए नए गाड़ियां भी मार्केट में पेश करती रहती है. इसी कड़ी में अब Maruti Suzuki अब बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक और धांसू कार को लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस कार कि कीमत भी काफी कम रखने वाली है. जिससे अब हर वर्ग का इंसान अपने लिए एक बेहतरीन कार खरीद सकेगा. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki की आने वाली नई कार Alto 2022 की. आपको बता दें कि कंपनी की ये कार देश कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली कार है. साथ ही इसकी किफायती कीमत भी लोगों को खूब भाती है. इसीलिए कंपनी अब पुरानी Alto को एक नए अवतार में मार्केट में उतारने जा रही है.

Maruti Suzuki कि नई Alto 2022

आपको बता दें कि Maruti Suzuki की देश में एंट्री लेवल कार Alto को साल 2000 में लॉन्च कर दिया गया था. इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है. अब इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में बहुत कुछ खास देखने को मिलने की उम्मीद है. नई ऑल्टो को ज्यादा मजबूती और सेफ्टी के लिए Heartect प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki की नई Alto इस दिन हो रही लॉन्च, कंपनी ने बताई ये खास जानकारी
Image Credit- Maruti suzuki India

यह हैचबैक अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा ऊंची, चौड़ी और स्पेसियस होगी. बाद बाकी लुक की बात करें तो बिल्कुल फ्रेश डिजाइन वाली इस हैचबैक में लंबी ग्रिल, नया बंपर और ज्यादा बड़े टेलगेट के साथ ही नए हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिलेंगे.

नई Maruti Suzuki Alto में नया K10C Dualjet 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. जो कि 67 बीएचपी तक की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकेगा. नई ऑल्टो में और भी इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे. फीचर्स के हिसाब से यह गाड़ी सबसे बेहतर साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए लगी लोगों कि कतार, कीमत 50 हजार से भी कम, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story