Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए लगी लोगों कि कतार, कीमत 50 हजार से भी कम, जानें फुल डिटेल्स

 
Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए लगी लोगों कि कतार, कीमत 50 हजार से भी कम, जानें फुल डिटेल्स

Hero motocorp की कई बेहतरीन बाइक्स लोगों को खूब भाती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं हीरो कि ऐसी बाइक के बारे में जिसे खरीदने के लिए लोगों कि लंबी कतार लग रही है. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं हीरो कि धांसू बाइक Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus की. इन बाइक्स के माईलेज कि बात करें तो कंपनी के अनुसार ये दोनों बाइक्स आपको लगभग 80 से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी कि इन बाइक्स कि कीमत भी काफी कम है. Hero HF Deluxe की बात करें तो इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत तो करीब 55 हजार रुपए है.

हीरो की ये हैं धांसू बाइक्स

आपको बता दें कि Hero HF Deluxe कंपनी कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक हैं. साथ ही ये सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली हीरो कि बेहतरीन बाइक में शुमार है. इस बाइक के फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने इसमें 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नए बीएस6 अपडेट के बाद भले ही इसका पावर आउटपुट कम हुआ है. लेकिन अब ये ज्यादा बेहतर माइलेज देती है. इसमें कंपनी ने नए फ़्यूल इंजेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके HF 100 वेरिएंट की कीमत 51,450 रुपए है.

WhatsApp Group Join Now

Hero Splendor Plus

Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए लगी लोगों कि कतार, कीमत 50 हजार से भी कम, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Hero motocorp

Hero motocorp की Splendor सीरीज अपने सेग्मेंट की सबसे ज्यादा बेची जाने मॉडल है. इस सीरीज में बेसिक स्प्लेंडर प्लस से लेकर सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर आई3 स्मार्ट जैसे मॉडल हैं. कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में इन बाइक्स के कुल 2,34,085 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अप्रैल महीने के कुल 1,93,508 यूनिट्स के मुकाबले 20.97 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी ने इस बाइक में भी 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. स्प्लेंडर प्लस अब पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. जो 100cc क्लब सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है. कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डुअल ट्रिपमीटर, माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी इस बाइक में मिलते हैं. इसमें अब एक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स DRL भी दिया गया है. इसकी कीमत 69,380 रुपए से लेकर 72,900 रुपए के बीच है.

यह भी पढ़ें: Kia की ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ इन शहरों से खरीद पाएंगे, देखिए कंपनी ने जारी की ये लिस्ट

Tags

Share this story