Maruti Suzuki ने छीना Hyundai India से टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट

 
Maruti Suzuki ने छीना Hyundai India से टॉप एक्सपोर्टर का खिताब, देखें टॉप-5 की लिस्ट

अप्रैल से जुलाई 2021 के बीच यात्री वाहनों के निर्यात में साल-दर-साल 131 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अप्रैल और जुलाई 2020 के बीच निर्यात की गई 77,802 कारों की तुलना में 2021 के पहले चार महीनों में कुल 1,79,434 कारों को विदेशों में भेजा गया।

यह न केवल भारत में निर्मित यात्री कारों की मांग का एक अच्छा संकेत है, बल्कि वैश्विक बाजारों के खुलने का भी प्रतीक है। पहले Hyundai India का नाम भारत में सबसे बड़े निर्यातक के रूप में आगे था, लेकिन इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच Maruti Suzuki ने Hyundai India को पीछे छोड़ दिया है।

Maruti Suzuki : 66,059 यूनिट्स

मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष में अब तक विदेशी बाजारों में 66,059 कारों का निर्यात किया है, जो अन्य कार निर्माताओं को पीछे छोड़ती है। मारुति सुजुकी इंडिया के निर्यात ने साल-दर-साल 311 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Hyundai Motors ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2020 में 23,971 यूनिट कारों के साथ निर्यात में सबसे आगे थी। Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno की अधिकतम 16,175 इकाइयों का निर्यात किया है। इसके अलावा मारुति एस-प्रेसो - 9,986 यूनिट, डिजायर - 9,914 यूनिट, स्विफ्ट - 7,402 यूनिट और विटारा ब्रेज़ा - 6,839 यूनिट का निर्यात किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Motors : 42,088 यूनिट्स

वहीं अगर देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 में कंपनी पहले स्थान पर थी, लेकिन अब Hyundai India पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. कंपनी के निर्यात में Hyundai Creta का सबसे बड़ा योगदान रहा है और इसकी 10,833 इकाइयों का निर्यात किया गया है।

Volkswagen India : 16,455 यूनिट्स

जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन निर्यात के मामले में बेहतर मुनाफा कमा रही है। जबकि कंपनी वित्त वर्ष 2011 में 31.089 यूनिट्स के निर्यात के साथ सूची में छठे स्थान पर थी, वोक्सवैगन इंडिया ने अब तक कुल 16,444 यूनिट्स का निर्यात करके सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Kia India : 15,641 यूनिट्स

Kia India भारतीय बाजार में एक रोल पर है और हाल ही में कंपनी ने 24 महीनों में 3,00,000 यूनिट कारों की बिक्री पूरी की है। वहीं, निर्यात के मामले में इस वित्त वर्ष में अब तक कंपनी ने 15,641 यूनिट कारों का निर्यात किया है और सूची में चौथे स्थान पर काबिज है।

Fords India : 12,010 यूनिट्स

अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड इंडिया अप्रैल-जुलाई 2021 की अवधि में 12,010 कारों की कुल शिपमेंट के साथ वित्त वर्ष 2011 में तीसरे स्थान से फिसलकर पांचवें स्थान पर आ गई है। कंपनी के निर्यात में इसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport ने सबसे ज्यादा 10,367 यूनिट्स का निर्यात किया है।

यह भी पढ़ें: कार का Mileage कैसे बढाएं? जानिए ये जरूरी टिप्स, हमेशा काम आएगी

Tags

Share this story