Maruti Suzuki Swift: लोगों के सर चढ़ी इस कार की दीवानगी, जबरदस्त माईलेज के साथ जानें कितनी है कीमत

मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में मार्केट में उपलब्ध कराया है. इसके VXi और ZXi ट्रिम में आपको सीएनजी का भी विकल्प भी देखने को मिल जाता है.
  
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift: Maruti Suzuki India की सबसे पसंदीदा कार Swift मानी जाती है. ये एक बजट फ्रेंडली के साथ ही जबरदस्त माईलेज वाली कार भी मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार को देश के मध्यम वर्गीय लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने मार्केट में काफी धूम मचा रखी है. लोगों को ये कार खूब पसंद आ रही है जिसके बाद ये कार पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई है. कंपनी ने पिछले महीने इसकी करीब 17,896 यूनिट्स की सेल की है.

Maruti Suzuki Swift

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट को ग्लोबल एनसीएपी ने महज 1 स्टार दिए हैं. मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर्स, सीट बेल्ट, आउटबोर्ड सीटों, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

Maruti Suzuki Swift Engine

मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में मार्केट में उपलब्ध कराया है. इसके VXi और ZXi ट्रिम में आपको सीएनजी का भी विकल्प भी देखने को मिल जाता है. इसमें आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा. ये इंजन 90 पीएस की मैक्स पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. माईलेज की बात करें तो पैट्रोल वैरिएंट पर ये कार 22 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं सीएनजी वेरिएंट पर इसका माईलेज 30.90 किमी प्रति किलो हो जाता है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 268 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया है.

Maruti Suzuki Swift Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने इसमे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए हुए हैं.

Maruti Suzuki Swift Price

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉड़ल को खरीदने के लिए लगभग 9.03 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई बजट फ्रेंडली कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

 

यह भी पढ़ेंHyundai Venue 2023 ADAS के साथ लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी