Maruti Suzuki Upcoming Cars: जल्द मार्केट में धूम मचाने आ रहीं मारुति सुजुकी की ये गाड़ियां, जानें क्या होगा खास
Maruti Suzuki Upcoming Cars: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) जल्द ही अपनी दो नई गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इन गाड़ियों में आपको दमदार इंजन के साथ ही कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift) और न्यू जनरेशन डिजायर (Dzire) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इन दोनों ही गाड़ियों का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इतना ही नहीं ये दोनों गाड़ियों जबरदस्त माईलेज प्रदान करने में भी सक्षम होंगी.
New Generation Swift
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी जल्द ही न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि ये कार फरवरी 2024 तक भारत में दस्तक दे सकती है. वहीं इस कार का लुक भी काफी नया और स्टाइलिश होने वाला है. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस आगामी कार में एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन उपलब्ध करा सकती है. वहीं मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर K-सीरीज़ इंजन दिया हुआ है. यह नया इंजन हल्का और पर्यावरण के अनुकूल होने वाला है. वहीं माना जा रहा है कि इस कार में आपको हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा भी मिल सकती है.
हाईब्रिड पॉवरट्रेन की वजह से ये कार एक फ्यूल एफिशिएंट कार हो सकती है. इसके बाद आपको ये कार करीब 35 से 40 किमी प्रति लीटर का माईलेज भी प्रदान करेगी. इतना ही नहीं इस कार में आपको एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो लॉन्च के बाद ये कार हुंडई आई 10 एनआईओएस (Hyundai i10 Nios) और टाटा टिआगो (Tata Tiago) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
New Generation Dzire
इसके बाद दूसरी तरफ बात करें मारुति सुजुकी न्यू जनरेशन स्विफ्ट की तो माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब अप्रैल या मई 2024 तक बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में कई सारे अपग्रेड्स कर सकती है. वहीं इस कार में कंपनी नए और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. हालांकि न्यू जनरेशन डिजायर में आपको स्विफ्ट के समान ही पावरट्रेन मिलने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी इस कार में नया डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, अलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फॉग लाइट्स जैसे कई धांसू फीचर्स प्रदान कराए जा सकते हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी की ये कार करीब 30 से 35 किमी का माईलेज भी प्रदान करेगी. वहीं कीमतों से फिलहाल कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट् कि मानें तो कंपनी इसे करीब 9 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो लॉन्च के बाद ये कार टाटा टियागो और हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Best Scrambler Bikes: ये है बेहतरीन स्क्रैंब्लर बाइक्स, दमदार इंजन के साथ लुक बना देगा दीवान