Maruti Suzuki की ये इलेक्ट्रिक आ रही मार्केट में धूम मचाने, कंपनी ने कर दी ये घोषणा, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही Maruti Suzuki अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी के अनुसार इस कार कि कीमत भी काफी कम होने वाली है. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki अपनी सबसे सफल कार Alto का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto देश कि सबसे सफल और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. देश में बढ़ते ईंधन के दाम के चलते ही अब देश में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ही जोर दे रही हैं. इसी कड़ी में कंपनी भी अब अपनी शानदार इलेक्ट्रिक ऑल्टो को भारतीय बाजार में उतारेगी.
ऐसी हो सकती है नई Maruti Suzuki Alto electric
आपको बता दें कि Suzuki इस फैक्ट्री के 100 एकड़ का इस्तेमाल मोटरसाइकिल बनाने में करेगी. जबकि Maruti बाकी 800 एकड़ में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगी. हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार आरक्षण के कानून के तहत मिलने वाली नौकरियों का 75 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा.
इस फैक्ट्री में करीब 11,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. जबकि मोटरसाइकिल क्षेत्र में करीब 3,000 श्रमिकों को काम पर रखा जाएगा. कंपनी ने कहा कि नए कारखाने का पहला चरण 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसकी उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष होगी. नए कारखाने के निर्माण से संबंधित प्रशासनिक मंजूरी अभी नहीं ली गई है. एमएसआई ने कहा कि वह संयंत्र के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि सोनीपत कारखाने में भविष्य में क्षमता विस्तार के लिए भी जगह होगी.
बैटरी उत्पादन के लिए नई फैक्ट्री खोलने के लिए 7,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पहला इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए एक मध्यम आकार की एसयूवी होने की उम्मीद है. इसे टोयोटा के सहयोग से लाया जा रहा है और जापानी ब्रांड ने ईवीएस और अन्य घटकों के उत्पादन के लिए कर्नाटक सरकार के साथ करार किया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto के बाद ये Car है देश की सबसे सस्ती कार, जबरदस्त माईलेज के साथ हैं धांसू फीचर्स