McLaren Artura: 330 किमी की टॉप स्पीड के साथ आ गई हाइब्रिड सुपरकार, जानें क्या है खूबियां

McLaren Artura: McLaren अपनी बेहतरीन सुपरकार्स के लिए एक प्रचलित कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. इसके साथ ही इस कंपनी की गाड़ियों को देश के युवा काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी एक बेहद धांसू हाइब्रिड सुपरकार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई सुपरकार McLaren Artura को भारतीय बाजार में उतारा है. इस कार में काफी तगड़ा इंजन भी दिया गया है. साथ ही इसमें आपको बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में करीब 330 किमी की टॉप स्पीड भी दी गई है.
McLaren Artura Powertrain
आपको बता दें कि इस हाइब्रिड सुपरकार में दमदा 3.0 लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन ट्विन-टर्बोचार्ज्ड है और इसे हाइब्रिड असिस्टेंस भी मिलता है. साथ ही ये 671 बीएचपी और 720 एनएम का कंबाइंड पावर जनरेट करने में सक्षम है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. इतना ही नहीं कंपनी की ये कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
McLaren Artura Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार में चार ड्राइविंग मोड्स दिए हैं. जो हैं ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक मोड. इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ी इंफोटेंमेंट टचस्क्रीन जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
McLaren Artura Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन सुपरकार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5.1 करोड़ रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो मैकलरेन की ये नई सुपरकार एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस कार में गजब के सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Lexus RX 2023 Audi, BMW की बैंड बजाने आ गई नई लग्जरी कार, मिलेगा जबरदस्त पॉवरट्रेन