Mercedes G-Class: इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन और 400 किमी से ज्यादा रेंज के साथ तहलका मचाएगी मर्सिडीज की G-क्लास एसयूवी

 
Mercedes G-Class

Mercedes G-Class: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सीडीज बेंज (Mercedes Benz) आने वाले सालों में अपनी एक नई जी-क्लास एसयूवी (G-Class SUV) को लॉन्च करने वाली है. इस गाड़ी की पुष्टी खुद कंपनी ने की है. जानकारी के मुताबिक मर्सीडीज 2026 तक अपनी नई जी-क्लास एसयूवी को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी. इतना ही नहीं इस कार में आपको कई सारी खूबियां भी देखने को मिल जाएंगी. साथ ही इसमें 400 किमी से भी ज्यादा का रेंज देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.

Mercedes G-Class Battery Pack

आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस आगामी एसयूवी को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और फोर-व्हील ड्राइव के साथ बाजार में उतारेगी. वहीं इस नई छोटी एसयूवी में 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर मौजू होगा जिसे 250kW चार्जर के प्रयोग से महज 15 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा. वहीं एक बार फुल चार्ज में 400 किमी से भी ज्यादा की रेंज देखने को मिल जाएगी. वहीं मर्सिडीज-बेंज अपनी इस कार को 58 किलोवॉट और 85 किलोवॉट के बैटरी पैक वाले लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (एलएफपी) और लिथियम-निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट-ऑक्साइड (एनएमसी) बैटरी के साथ मार्केट में उतार सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Mercedes G-Class Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपनी इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्पीडोमीटर, हिल एसिस्टेंस जैसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

Mercedes G-Class Price

मर्सीडीज बेंज ने फिलहाल अपनी इस आगामी एसयूवी की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 50 से 70 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और क्यूट होने वाला है जो लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होगा.

 

यह भी पढ़ेंContino Galactic टाटा की इस साइकिल को देख रह जाएंगे दंग, मिलती है मैग्नीशियम बॉडी, जानें डिटेल्स

 

Tags

Share this story