Mercedes G400d: एडवांस्ड फीचर्स से लैस लॉन्च हुई मर्सीडीज की नई कार, कीमत जान लगेगा जोर का झटका

 
Mercedes G400d: एडवांस्ड फीचर्स से लैस लॉन्च हुई मर्सीडीज की नई कार, कीमत जान लगेगा जोर का झटका

Mercedes G400d: Mercedes India ने आज अपनी एक बेहतरीन लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मर्सीडीज ने अपनी नई लग्जरी कार Mercedes G400d को भारतीय बाजार में उतार दिया है. साथ ही कंपनी की इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार बीएमडब्लू (BMW) और ऑडी (Audi) जैसी लग्जरी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

Mercedes G400d Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में दमदार पॉवरट्रेन प्रदान कराया है. इसमें 656 का डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 243 किलोवॉट की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इस कार में 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. साथ ही ये कार महज 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Mercedes G400d Features

इस कार में कंपनी ने बेहद एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं. इसमें कंपनी ने बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरुफ, एंबिएंट लाइटिंग, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, एलईडी लाइट्स, प्रोफेशनल रूफरैक, लोगो प्रोजेक्टर, मल्टीफंक्शन स्टेयरिंग व्हील, 241 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 35 डिग्री स्लोप एंगल जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

Mercedes G400d Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार लग्जरी कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.37 करोड़ रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को आप महज 1.5 लाख रुपए की टोकन मनी देकर बुक भी कर सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो मर्सीडीज की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Volvo की बेहतरीन लग्जरी कार Mercedes और Audi को देगी धोबी पछाड़, दीवाना बना देंगे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story