MG ZS EV फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 480KM की रेंज और धांसू फीचर्स, जानिए डिटेल्स
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का फेसलिफ्ट वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है हाल ही में 2022 ZS EV फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरे सामने आई है इन तस्वीरों में कार के एक्सटीरियर की काफी डिटेल्स सामने आ गई है. अपकमिंग MG ZS EV फेसलिफ्ट ग्लोबल डिजाइन के साथ आएगी. इस इलेक्ट्रिक कार में 17-इंच के लेटेस्ट अलॉय-व्हील्स, सनरूफ, फ्रंट कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स के साथ आएगी.
ऐसा मिलेगा इंटीरियर
MG ZS EV फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो, हाल ही में आई AutoCar की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में इस बार 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, साथ ही फ्रंट और रियर बंपर के साथ ORVM पर कैमरा भी देखने को मिलेगा. ZS EV फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
इतनी मिलेगी रेंज
उम्मीद है कि 2022 MG ZS EV फेसलिफ्ट में पहले से ज्यादा रेंज मिलेगी. इस इलेक्ट्रिक कार में 51kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 480KM तक की रेंज दे सकती है. ZS EV फेसलिफ्ट के साथ कंपनी पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर DC सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24×7 चार्ज ऑन-गो की सुविधा और 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम भी मिलेगा.
MG फिलहाल भारत में सबसे बड़ी EV निर्माता कंपनियों में से एक है कंपनी ने हाल ही में भारत में ZS EV इलेक्ट्रिक कार के दो वर्ष पूर्ण किए हैं इन दो सालों में कंपनी ने ZS EV की लगभग 4,000 यूनिट्स बेची है जो एक बङा आंकड़ा है. फिलहाल इस सेगमेंट में MG के पास 27 प्रतिशत का मार्केट शेयर है जिसको कंपनी तेजी से बढा रही है.
यह भी पढें: Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार