Renault Urban Night Edition: कंपनी की इन गाड़ियों का अर्बन नाइट एडिशन है बेहद खास, जानें क्या मिला नया

 
Renault Urban Night Edition

Renault Urban Night Edition: कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया (Renault India) ने हालही में अपनी कई गाड़ियों का अर्बन नाइट एडिशन (Urban Night Edition) देश में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने क्विड, काईगर (Kiger) और ट्राइबर (Triber) के टॉप ट्रिम्स में इस एडिशन को लॉन्च किया है. रेनो क्विड (Renault Kwid) के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने एक हेडलैंप बेज़ेल, स्मूथ पियानो ब्लैक ओआरवीएम, एक स्टाइलिश बम्पर गार्निश, स्टारडस्ट सिल्वर फ्लेक्स व्हील, स्टारडस्ट सिल्वर रूफ रेल इंसर्ट, क्रोम फिल्ड रियर ट्रंक, एक लाइनर, स्टारडस्ट सिल्वर एलिमेंट्स दिए गए हैं. वहीं रेनॉल्ट काइगर अर्बन नाइट एडिशन में सिल्वर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और पोखर लैंप दिया हुआ है.

Renault Urban Night Edition Features

आपको बता दें कि रेनॉल्ट अर्बन नाइट एडिशन में केबिन काफी ब्राइटेंड दिया गया है. साथ ही इसमें एंबिएंट लाइटिंग, एक खास स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एक वाइब्रेंट 9.66-इंच रंगीन स्क्रीन, प्रियर-व्यू मिरर, एडजस्टेबल व्यूइंग एंगल, फ्रंट और रियर कैमरा रिकॉर्डिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Renault Urban Night Edition Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने रेनॉल्ट क्विड अर्बन नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपए रखी है. वहीं रेनॉल्ट काइगर अर्बन नाइट की एक्स शोरूम कीमत 6.65 लाख रुपए रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने रेनो ट्राइबर अर्बन नाइट स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदना चाहते हैं तो रेनो की इन गाड़ियों का नया एडिशन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके साथ ही इन गाड़ियों को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी प्रदान करा सकती है जिसकी मदद से आप इन गाड़ियों को आसान किस्तों पर भी घर लाया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ेंAprilia RS 440 दमदार इंजन के साथ आ रही नई सुपरबाइक, धांसू होगा लुक, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story