ये कंपनी अब भारत में भी करेगी अपनी bikes लॉन्च, Royal enfield और KTM को मिलेगी अब कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स
देश में बहुत ही जल्द अपनी एक विदेशी कंपनी भी अपनी bikes को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब भारतीय बाजार में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इन बाइक्स के आने से अब Royal enfield और KTM bikes कि मुसीबत बढ़ सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन बाइक्स में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इटली की फेमश बाइक्स निर्माता कंपनी Moto Morini ने हालही में देश में भी अपनी बाइक्स उतारने कि घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कंपनी अपनी कई बाइक्स को यहीं बनाना भी शुरु कर सकती है.
ऐसी होंगी इस कंपनी की bikes
आपको बता दें कि bikes एक्स-केप 650 टूरर और एडवेंचर टूरर स्टाइल में आती हैं. एक्स-केप 650 सीरीज मोटरसाइकिल बॉश ईएफआई के साथ 649 सीसी, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, आठ-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं. यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 60 एचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 54 एनएम का टार्क पैदा करता है.
Seiemmezzo 650 रेंज एक रेट्रो स्ट्रीट वर्जन और एक स्क्रैम्बलर स्टाइल में आती है. ये मोटरसाइकिलें बॉश ईएफआई के साथ 649 सीसी, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, आठ-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं. यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 55 एचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 54 एनएम की टॉर्क पैदा करती है.
इससे पहले कंपनी ने घोषणा की है कि उसने भारतीय बाजार के लिए आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है. यह भी कहा कि उसकी देश में चार उत्पाद लॉन्च करने की योजना है. कंपनी की मोटरसाइकिलों को इटली में डिजाइन और विकसित किया गया है और उन्हें AARI के सहयोग से भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की स्थापना 1937 में Alfonso Morini ने की थी. कंपनी ने अब तक कई रेसिंग बाइक बनाई हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki अपनी इस कार को करने जा रही हमेशा के लिए बंद, कंपनी ने बताई ये खास वजह