7 जनवरी को दस्तक देगा ये धांसू electric scooter, जबरदस्त रेंज के साथ Ola electric की करेगी बोलती बंद, जानें डिटेल्स

 
7 जनवरी को दस्तक देगा ये धांसू electric scooter, जबरदस्त रेंज के साथ Ola electric की करेगी बोलती बंद, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric scooter मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ather Energy 7 जनवरी को अपना 450X का अपडेटेड वर्जन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस electric scooter में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

Ather electric scooter

आपको बता दें कि Ather के पास अपने लाइन-अप में पहले से ही दो प्रीमियम स्कूटर हैं, जो अधिक महंगे हैं. इसमें 450 प्लस और 450X शामिल हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी उन खरीदारों को ध्यान में रखकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है, जो बजट में स्कूटर खरीदना चाहते हैं. नए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में मैक्सी-स्कूटर डिजाइन हो सकता है और बिना किसी फैंसी फीचर के रोल आउट हो सकता है. 450X पर बेहतर एल्यूमीनियम जाली फ्रेम के विपरीत कंपनी एक सरल ट्यूबलर स्टील फ्रेम लगा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
7 जनवरी को दस्तक देगा ये धांसू electric scooter, जबरदस्त रेंज के साथ Ola electric की करेगी बोलती बंद, जानें डिटेल्स
Image Credit- Ather Energy

Ather electric scooter Battery

अब आपको बता दें कि एथर ने इस साल जुलाई में अपने फ्लैगशिप स्कूटर 450X की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च किया. स्कूटर में 3.7kWh की बड़ी बैटरी है. ऑल-न्यू एथर 450X पिछले 85 किमी के मुकाबले 105 किमी की ज्यादा रेंज के साथ आता है. 450X अपनी बैटरी के बेहतर प्रदर्शन के कारण लगभग 90kph की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है. एथर ने सिस्टम की रैम को 1 जीबी से 2 जीबी तक करके 450X के 7.0-इंच टीएफटी डिस्प्ले में भी सुधार किया है.

यह भी पढ़ें: देश में जल्द दस्तक देगा ये शानदार electric scooter, जबरदस्त रेंज के साथ कीमत होगी बेहद कम, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story