Bajaj कि ये बाइक देगी Hero Splendor को कड़ी टक्कर, कंपनी ने पेश की धांसू माईलेज देने वाली ये बाइक, अभी जानें इसकी कीमत
Bajaj भारतीय मार्केट में हुए अपने नुकसान कि भरपाई करने को अब एक जबरदस्त माईलेज देने वाली बाइक उतार दी है. ये बाइक मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुई Hero Splendor को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है. और माईलेज कि बात करें तो आपको 60 से भी उपर का माईलेज ये बाइक दे सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj ने अपनी Pulsar 250 के दो नए वैरियंट्स मार्केट में पेश किए हैं. ये मॉडल Pulsar N250 और Pulsar F250 हैं.
ये हैं Bajaj कि बाइक्स के धांसू फीचर्स
कंपनी ने बाइक के कलर में ही परिवर्तन कर दिया है. अन्य किसी मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक के दाम की बात करें तो पल्सर एन-250 कैरेबियन ब्लू कि एक्स शोरुम कीमत 1.43 लाख रुपए हैं. वहीं पल्सर F250 कैरेबियन ब्लू की एक्स शोरुम कीमत 1.44 लाख रुपए है. बजाज पल्सर 250 बाइक में 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में इंजन 24.1 hp की पावर और 21.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. पल्सर के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है पल्सर एन-250 बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
पॉवर और इंजन
बजाज पल्सर एन 250 बाइक में 248.7 सीसी का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन दिया गया है. यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. दोनों बाइक्स में काफी पॉवर दी गई है. इसके साथ ही ये दोनों बाइक्स कंपनी कि सबसे बेहतरीन बाइक साबित होंगी. आपको बता दें कि आप इस बाइक को शहर के साथ ही हाईवे पर रेसिंग के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.