Citroen New Car: मारुति सुजुकी एर्टीगा के तोते उड़ाने आ रही सीट्रोन की ये कार, तगड़े फीचर्स के साथ लुक्स से बरपाएगी कहर

 
Citroen New Car: मारुति सुजुकी एर्टीगा के तोते उड़ाने आ रही सीट्रोन की ये कार, तगड़े फीचर्स के साथ लुक्स से बरपाएगी कहर

Citroen New Car: Citroen की बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी C5 Aircross को भारतीय मार्केट में पेश किया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी अब अपनी एक बेहतरीन 7 सीटर कार भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है.

जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई C3 को 7सीटर अवतार में जल्द ही पेश कर सकती है. साथ ही इसमें आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी कि ये कार Maruti Suzuki Ertiga को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

WhatsApp Group Join Now

Citroen New Car

आपको बता दें कि नई Citroen 7-Seater MPV का डिजाइन काफी हद तक सी3 हैचबैक की तरह होगा. हालांकि इसके मुकाबले यह लंबी होगी और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस होगा. Citroen MPV के टेस्टिंग मॉडल को C3 में मिलने वाली 17-इंच यूनिट्स की जगह 16-इंच के वील्स के साथ देखा गया है. अपकमिंग मॉडल की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया और लंबा रियर ओवरहैंग होने की उम्मीद है.

Citroen New Car: मारुति सुजुकी एर्टीगा के तोते उड़ाने आ रही सीट्रोन की ये कार, तगड़े फीचर्स के साथ लुक्स से बरपाएगी कहर
Image Credit- Citroen

Citroen New Car Features

अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग वील भी C3 की तरह होंगे. साथ ही इस 7-सीटर MPV में और स्टैंडर्ड फीचर्स मिल सकते हैं. इसे 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. साथ ही इसका 6-सीटर वर्जन मिडिल रो में कैप्टन सीट्स के साथ आ सकता है.

Engine

कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. नई Citroen 7-Seater MPV में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. ये दोनों मोटर्स C3 हैचबैक को पावर देते हैं. इसकी नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 115Nm के पीक टॉर्क के साथ 82PS की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका टर्बो मोटर 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Citroen ने बाजार में बनाया अपना दबदबा, मारुति, टाटा को पीछे छोड़ बनी लोगों की पहली पसंद

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story