ये है देश कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, Honda ने इसके खास फीचर से उठा दिया पर्दा, अभी जानें इस बेहतरीन गाड़ी के एक्सक्लुसिव फीचर्स

 
ये है देश कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, Honda ने इसके खास फीचर से उठा दिया पर्दा, अभी जानें इस बेहतरीन गाड़ी के एक्सक्लुसिव फीचर्स

Honda मोटर्स ने देश को कई बेहतरीन गाड़ीयां दी हैं. और लोगों ने इन गाड़ीयों को खूब पसंद भी किया है. इसके साथ ही Honda कि कार्स किसी भी कार को टक्कर देने के लिए हमेशा तैयार रहती है. Honda City ने Hyundai Verna को मार्केट में काफी कड़ी टक्कर दी थी. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के कई वैरियंट्स भी मार्केट में लॉन्च किए थे. जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया. इसी कड़ी में अब होंडा अब होंडा सीटी का इलेक्ट्रिक वर्जन बहुत जल्द भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार अब तक कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार साबित होगी.

ये हैं Honda City electric के फीचर्स

होंडा सिटी हाइब्रिड में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, 16 इंच के अलॉय व्हील, दोबारा से तैयार की गई फॉग लैंप हाउसिंग, और ग्रिल पर होंडा बैजिंग के भीतर ब्लू एक्सेंट दिए गए हैं. वहीं रियर में भी आपको हाइब्रिड की बैजिंग मिलती है. होंंडा सिटी सेडान एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम से लैस है, जो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 98 पीएस पर 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह यूनिट दोहरे इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और 0.7kWh बैटरी पैक के साथ आती है. होंडा का दावा है कि सिटी हाइब्रिड 26.5kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी. इस कार को प्योर ईवी मोड में भी चलाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
ये है देश कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, Honda ने इसके खास फीचर से उठा दिया पर्दा, अभी जानें इस बेहतरीन गाड़ी के एक्सक्लुसिव फीचर्स
Image Credit- Honda motors

इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 19 लाख रुपए तक हो सकती है. सिटी हाइब्रिड का केबिन काफी हद तक अपरिवर्तित रहता है और इसमें पुरानी City के समान ब्लैक और बेज थीम दी गई है. होंडा हाइब्रिड को ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक, 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से सिटी हाइब्रिड होंडा सेंसिंग के साथ आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में कंपनी ने छह एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई धांसू सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.

यह भी देखें: मार्केट में आने वाला है TVS का ये धांसू स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से है लैस, कीमत है इतनी कि आपको भी नहीं होगा विश्वास, अभी जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story