जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है नई Mahindra Bolero, जानिए धांसू फीचर्स और अन्य डिटेल्स
Mahindra Bolero कंपनी की सबसे पसंदीदा गाङियों में से एक है पिछले 20 सालों से इस गाङी को शहर और गावों में काफी पसंद भी किया गया है लेकिन काफी समय समय के बाद अब कंपनी इसमें अपडेट करने जा रही है हाल ही में सामने आई Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस महीने Bolero का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है जिसमें कई अपडेट भी देखने को मिलेंगे. ये गाङी इस साल लॉन्च होने वाली थी लेकिन सेमी कंडक्टर चीप की कमी कारण Bolero फेसलिफ्ट के लॉन्च में देरी हुई है लेकिन अब उम्मीद है कि गाङी जल्द ही भारत में नए वर्जन के साथ लॉन्च होगी.
रिपोर्ट की माने तो कुछ डीलरशिप ने तो Bolero फेसलिफ्ट के लिए अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. नई Bolero में कई फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. गाङी के फ्रंट में एक नया ग्रिल और नया बंपर देखने को मिलेगा. उम्मीद है कि फ्रंट बंपर को थोड़ा रिप्रोफाइल किया जाएगा. Mahindra Bolero 2022 में नए कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
इंजन की बात करें तो नई Bolero फेसलिफ्ट में पहले वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 74 bhp का पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. फेसलिफ्ट मॉडल में पहले वाला सेटअप दिया जाएगा. उम्मीद है कि Bolero 2022 की कीमतें मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
नई Bolero के फीचर्स की बात करें तो, इसमें काफी फीचर्स पुराने मॉडल वाले ही रहने की उम्मीद है. नई Bolero में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मैनुअल एसी, ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, कीलेस एंट्री और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इस गाङी में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं.
यह भी पढें: Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट