इन लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देगी Maruti Suzuki की ये शानदार कार, कीमत होगी महज इतनी, अभी जानें डिटेल्स

 
इन लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देगी Maruti Suzuki की ये शानदार कार, कीमत होगी महज इतनी, अभी जानें डिटेल्स

देश कि सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी एक बहुत ही शानदार कार को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कंपनी ने इसका डिजाइन और लुक भी बहुत स्टाइलिश बनाया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी नई Alto को मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी बहुत समय से इस कार पर काम कर रही थी. साथ ही आपको बता दें कि नई ऑल्टो में कंपनी ने लग्जरी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

इस दिन आएगी Maruti Suzuki नई Alto

आपको बता दें कि इस कार में एकदम न्यू ग्रिल मिलेगी. ये छोटी होगी. फ्रंट में बड़ी LED लाइट मिलेंगी, जो ज्यादा रोशनी करेंगी. सामने से ये किसी इमोजी के फेस के जैसी नजर आती है. बैक साइड की बात की जाए तो फ्रंट LED लाइट के जैसे डिजाइन वाली लाइट पीछे लगाई गई हैं. पीछे की तरफ LC की बैजिंग भी दिखाई दे रही है. जिसके आसपास पंख नजर आ रहे हैं. इसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं होगी. फोटो देखकर लगता है कि ये एस-क्रॉस से कम ऊंची होगी.

WhatsApp Group Join Now
इन लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देगी Maruti Suzuki की ये शानदार कार, कीमत होगी महज इतनी, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

बात करें इसके इंटीरियर की तो मौजूदा Maruti Suzuki Alto की तुलना में ये ज्यादा स्पेसियस नजर आ रही है. इसमें चेक डिजाइन वाले सीट कवर मिलेंगे. जो लेदर के साथ डुअल टोन फिनिशिंग में आएंगे. हालांकि, बैक सीट पर आपको कप होल्डर का ऑप्शन नहीं मिलेगी. बैक सीट को दो बराबर हिस्से में बांटा गया है. इनमें हेडरेस्ट भी मिलेगा. फ्रंट सीट भी ज्यादा बड़ी और हेडरेस्ट के साथ आएंगी. न्यू ऑल्टो में न्यू वैगनआर और एस-प्रेसो की हल्की झलक दिखती है.

अंदर से New Alto बेहद लग्जरी और फीचर्स की भरमार के साथ दिख रही है. इसके डैशबोर्ड को दो हिस्सों में तैयार किया गया है. डैशबोर्ड का पहला हिस्सा एकदम क्लीन है. वहीं, डैशबोर्ड के नीचे की तरफ जो हिस्सा तैयार किया गया है उसमें हेडअप डिस्प्ले, AC विंग्स फिक्स किए गए हैं. इसके ठीक नीचे कई अलग-अलग फंक्शन स्विच दिए हैं. गियर लीवर भी इसमें सामने की तरफ फिक्स किया गया है. इसमें छोटे-छोटे सामान को रखने के लिए कई बॉक्स दिख रहे हैं. इसके आर्मरेस्ट में बॉक्स मिलेगा. साथ ही इस कार कि कीमत करीब 6 लाख रुपए हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इस बेहतरीन Electric Car ने किया कमाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story