November 2021 Sales: TATA की बिक्री बढी, वहीं Hyundai और Honda की सेल्स में भारी गिरावट
सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नंवबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. TATA Motors की बिक्री में उछाल देखा गया है वहीं Hyundai की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. TATA Motors की बिक्री पिछले साल नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नंवबर 2021 में 25 प्रतिशत बढी है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल नंवबर में कुल 49,650 यूनिट्स बिकी थी वहीं इस साल नंवबर में कुल 62,192 यूनिट्स बिकी है.
TATA Motors ने घरेलू बाजार में यात्री वाहन की नवंबर 2021 में कुल 29,778 यूनिट्स बेची है वहीं पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 21,641 यूनिट्स बेची थी. वहीं इस बार कंपनी के घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की 32,245 यूनिट्स बिकी, जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है पिछले साल नवंबर में 27,982 यूनिट्स बिकी थी. अगर Hyundai की बात करें तो नवंबर 2021 में कंपनी की कुल 37,001 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले 24 प्रतिशत घटी है पिछले साल नवंबर 2020 में कुल 48,800 यूनिट्स बिकी थी.
इस बार Honda कार की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. Honda Cars की नवंबर 2021 में कुल 5,457 यूनिट्स बिकी है जबकि पिछले साल नवंबर 2020 म़े कुल 9,990 यूनिट्स बिकी थी. Nissan की बिक्री में बढोतरी देखी गई है Nissan ने नवंबर 2020 में 1,017 यूनिट्स बेची थी लेकिन इस बार नवंबर 2021 में कुल 2,651 यूनिट्स बेची है.
Mahindra की बिक्री में अच्छी बढोतरी देखी गई है कंपनी ने पिछले साल नवंबर 2020 में 18,212 यूनिट्स बेची थी और इस बार नवंबर 2021 में 19,458 यूनिट्स बिकी है ये बिक्री पिछले साल नवंबर के मुकाबले 7 प्रतिशत बढी है. इस साल दुपहिया वाहनों की बिक्री में भी 29 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
यह भी पढें: 3 जनवरी को लॉन्च होगी Mercedes की ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है 1000KM की रेंज