अभी अपने नाम करें Bajaj कि इस शानदार बाइक को, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, कीमत महज 20 हजार, जल्दी लपकें इस बेहतरीन ऑफर को

 
अभी अपने नाम करें Bajaj कि इस शानदार बाइक को, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, कीमत महज 20 हजार, जल्दी लपकें इस बेहतरीन ऑफर को

देश में सेकेंड हैंड बाइक्स और कार कि डिमांड काफी बढ़ी है. इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेके आएं हैं Bajaj Platina को. दरहसल ये बाइक आपको सेकेंड हैंड गाड़ीयों में डील करती ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी. इसके साथ ही ये बेहतरीन Bajaj Platina आपको जबरदस्त माईलेज देती है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक आपको 90 से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी कि एस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 70 हजार रुपए है. लेकिन ऑनलाइन ये सेकेंड हैंड बाइक आपको मात्र 20 हजार रुपए में मिल सकती है.

यहां मिल रहा Bajaj Platina पर तगड़ा ऑफर

दरहसल Bajaj Platina के 2010 मॉडल को आप Droom वेबसाइट पर दिए जा रहे बेस्ट डील से आसानी से खरीद सकते हैं. यहां पर इस बाइक को 19,680 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसके साथ ही इस बाइक पर फाइनेंस सुविधा भी मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर इस बाइक के 2012 मॉडल को आप OLX वेबसाइट पर दिए जा रहे बेस्ट डील से भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस बाइक को यहां पर 20,000 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही आपको इस बजाज प्लेटीना का 2014 मॉडल आप Bike4Sale वेबसाइट पर से भी अपना बना सकते हैं. यहां पर इस बाइक कि कीमत मात्र 25 हजार रुपए रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now
अभी अपने नाम करें Bajaj कि इस शानदार बाइक को, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, कीमत महज 20 हजार, जल्दी लपकें इस बेहतरीन ऑफर को
Image Credit- Bajaj auto

फीचर्स

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन लगाया गया है. यह इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है. इस इंजन के साथ कंपनी 4 स्पीड गियरबॉक्स देती है. इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है. इसके साथ ही कंपनी अपनी इस बाइक के साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर देती है. इस बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में 75 से 90 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं.

यह भी देखें: अगर आप भी नहीं चला पाते हैं कार तो अब टेंशन खत्म, Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी अपने आप, अभी देखिए फुल डिटेल्स

Tags

Share this story