अब होगी ताबड़तोड़ कमाई, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना बेहतरीन three wheeler, कीमत भी है बस इतनी

 
अब होगी ताबड़तोड़ कमाई, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना बेहतरीन three wheeler, कीमत भी है बस इतनी

मार्केट में अब इस three wheeler के एंट्री से महींद्रा अल्फा की मुसीबत जरुर बढ़ सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Omega Saiki Mobility ने अपना एक शानदार three wheeler भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Stream रखा है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें बहुत ही जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. जो लोगों को खूब पसंद आनें वाले हैं. साथ ही कंपनी के अनुसार इस three wheeler कि कीमत भी कुछ कम हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Omega Saiki Mobility का ये Stream three wheeler मार्केट में पहले से मौजूद महींद्रा अल्फा का मार्केट जरुर खराब कर सकता है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 3.40 लाख रुपए रखी है.

ये है नया three wheeler

आपको बता दें कि Omega Seiki का पहला पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Stream एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देता है. यह एक ए़डवांस्ड 8.5-kW क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है जिसे सिर्फ चार घंटों में ऑफबोर्ड पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके 16 A सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. बाजार में Omega Seiki Stream इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का मुकाबला Piaggio Ape E-City और Mahindra Treo पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स से होगा. 

WhatsApp Group Join Now
अब होगी ताबड़तोड़ कमाई, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना बेहतरीन three wheeler, कीमत भी है बस इतनी
Image Credit- Omega saiki mobility

ईवी कंपनी ने दावा किया है कि उसका इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया वाहन अच्छी बचत और मुनाफा सुनिश्चित करते हुए 20-25 प्रतिशत की ज्यादा कमाई की क्षमता प्रदान करेगा. ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा ग्रीन मोबिलिटी स्पेस के इनोवेटर्स के रूप में, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ईवी क्रांति में सबसे आगे होने की ओर अग्रसर है.

ओमेगा सेकी अगले साल स्ट्रीम पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की लगभग 35,000-40,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जबकि उसे कुल बिक्री का 60 फीसदी घरेलू बिक्री से आने की उम्मीद है. शेष 40 प्रतिशत बिक्री विदेशी बाजार जैसे अफ्रीका और आसियान देशों के साथ-साथ लैटिन अमेरिका से आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: लीक हुए Toyota की इस कार के फीचर्स, स्टाइलिश लुक के साथ मिल रहा शानदार सनरुफ, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story