अब आप मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं अपना electric vehicle, देखिए कौन दे रहा ये फ्री ऑफर

 
अब आप मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं अपना electric vehicle, देखिए कौन दे रहा ये फ्री ऑफर

Electric vehicle की तादाद आजकल बहुत बढ़ गई है. इसका मुख्य कारण है तेजी से बढ़ते हुए ईँधन के दाम. इसके अलावा मैट्रो शहरों में तीव्र गति से बढ़ता हुआ प्रदूषण भी एक मुख्य कारण है. कि अब ज्यादातर लोग electric vehicleकि तरफ अपना रुख कर चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इलेक्ट्रिक वेहीकल कि चार्जिंग भी तो मंहगी होगी. तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना electric vehicle मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं.

दरहसल यह नई स्कीम दिल्ली सरकार ने निकाली है. जी हां अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो यह खुशखबरी आप के लिए ही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब EV मालिकों को चिन्ता करने की कोई जरुरत नहीं है. सरकार 1 जून से दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जर पर मुफ्त चार्जिंग की व्यवस्था की है. इसके साथ ही अब हर 3 किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
अब आप मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं अपना electric vehicle, देखिए कौन दे रहा ये फ्री ऑफर

हालांकि कई राज्य सरकार भी आजकल electric vehicleको बढ़ावा दे रही हैं. इसमें सबसे आगे दिल्ली सरकार ने लोगों को मुफ्त चार्जिंग स्टेशन देने की घोषणा कर दी है. रिकार्ड्स की बात करें तो दिल्ली ने देश में सबसे ज्यादा electric vehicle पंजीकृत हैं. इसमें खास बात यह है कि यह पहल स्टार्टअप ElectriVa द्वारा की गई है.

किन जगहों पर लगेंगे electric vehicle के चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली शहर में इसकी पूरी योजना बनाई जा चुकी है. चह चार्जिंग स्टेशन किन जगहों पर लगेंगे इसका भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. यह चार्जिंग प्वाइंट शहर में साउथ एक्सटेंशन, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयूर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैंपस, नेल्सन मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग, प्रीत विहार सहित और भी कई मुख्य जगहों पर लगाए जाएंगे.

यह भी देखें: आप भी किराए पर बैटरी लेकर चला सकते हैं अपनी Electric Vehicle, सरकार लाने जा रही है नई पॉलिसी

Tags

Share this story