अब आप बिना Driving license के भी चला सकते हैं अपना Electric scooter, जानें क्या है नियम

 
अब आप बिना Driving license के भी चला सकते हैं अपना Electric scooter, जानें क्या है नियम

अगर आप अपना स्कूटर चलाना तो चाहते हैं लेकिन Driving license न होने कि वजह से नहीं चला पा रहे हैं. तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसे नियम के बारे में जिससे आप बिना Driving license के भी अपना electric scooter चला सकते हैं.

दरहसल, केंद्रीय मोटर वाहन नियम 2005 के अनुसार, 25 किमी की अधिकतम गति वाले electric scooter को साइकिल माना जाता है और ऐसे वाहनों को पंजीकरण और सड़क पर होने वाली सभी औपचारिकताओं से मुक्त रखा जाता है. भारत में आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो driving license नहीं होने की वजह से चाह कर भी स्कूटर आदि नहीं चला पाते हैं.

आज कल जिस हिसाब से ईंधन के दाम बढ़े हैं उससे मार्केट में electric वाहनों की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है. बाजार में अब ऐसे बहुत से electric वाहन मौजूद हैं जिनकी अधिकतम स्पीड 25 किमी है.

Hero Electric Scooter को बिना Driving license के भी चला सकते हैं

अब आप बिना Driving license के भी चला सकते हैं अपना Electric scooter, जानें क्या है नियम
Image Credit- Hero Motocorp

Hero Electric बहुत पहले से ही electric सेगमेंट में अपनी पकड़ बना चुका है. साथ ही इस सेगमेंट में Hero के पास बहुत लंबी रेंज है. जिसमें से ही है Hero Electric Flash E2. यह एक स्टैंडर्ड स्कूटर की तरह है. और इसे आप बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं. क्योंकि इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी ही दी गई है.Hero के इस electric स्कूटर में शानदार कुशन सीट और क्रोम एक्सेंट है. स्टाइलिश दिखने के लिए इसमें रिम-डिजाइन वाले पहिये दिए गए हैं. इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर पर एक सरप्राइज एब्जॉर्बर भी है.

WhatsApp Group Join Now

यह एक बहुत किफायती स्कूटर है. इसमें 48-वोल्ट 28Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ 250-वाट इलेक्ट्रिक पावर्ड मोटर मौजूद है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 km प्रति घंट है और इसे एक बार फूल चार्ज करने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं. साथ ही फूल चार्ज होने पर यह स्कूटर 65 किमी तक चल सकता है. यह ट्यूबलेस टायर पर चलने वाला स्कूटर है. Hero Electric Flash की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55 हजार रुपए हैं. स्कूटर की स्पीड देखने के लिए इसमें वर्चुअल स्पीडोमीटर भी लगा हुआ है.

Okinawa R30

देश में एक और स्कूटर है जो भी बहुत ही कम खर्चीला है. हम बात कर रहे हैं Okinawa R30 की. जी हां, यह सबसे कम खर्चीला Lithium Ion पर चलने वाला एक electric स्कूटर है. R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही शानदार लुक दिया गया है साथ ही इसे नई तकनीक से बनाया गया है. यह स्कूटर 10-इंच ट्यूबलेस टायरों पर चलता है. इसे वो सभी व्यक्ति चला सकते हैं जिसके पास driving license नही है. Hero की तर्ज पर इसमें भी वर्चुअल स्पीडोमीटर दिया गया है और इसकी अधिकतम स्पीड भी 25 किमी प्रति घंटा है.

स्कूटर को गड्ढों से बचाने के लिए इसमें यूनिक रियर स्प्रिंग-लोडेड शॉक-एब्जॉर्बर और प्रत्येक छोर पर ड्रम ब्रेक हैं दिए हुए हैं. Okinawa R30 में रिमूवेबल Lithium ion बैटरी फिट कर रखी है. जैसा हमने बताया कि इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है तो इसे एक बार फूल चार्ज करने के लिए 3 से 4 घंटों का वक़्त भी लगता है. फुल चार्ज करने पर यह 60 किमी की रेंज तक चल सकता है. बैटरी क्षमता 1.34 kWh और 250W BLDC मोटर है. Okinawa R30 की देश में एक शोरूम कीमत लगभग 56 हजार रुपए तक है.

यह भी देखें: Electric Scooter, दे रहा है 80Km की रेंज 90Kmph की टॉप स्‍पीड से, जाने क्या है इसकी कीमत?

Tags

Share this story