Ola Electric: महंगे पेट्रोल को कहिये बाय-बाय! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर मिल रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें खूबियां

 
Ola Electric: महंगे पेट्रोल को कहिये बाय-बाय! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर मिल रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें खूबियां

Ola Electric: महंगाई के दौर में तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम आम लोगों की जेब से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटी एक ऐसा ऑप्शन है जो हर कोई एफोर्ड कर सकता है. ओला ने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटी के कई वैरियंट पेश किये हैं जिसमें S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटी है. कंपनी ने S1 और S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटी मॉडल लाइनअप को नए वेरिएंट के साथ अपडेट किया है. कंपनी ने अपनी 5 नई ओला इलेक्ट्रिक बाइक को टीज किया है, जिसमें एक एडवेंचर, एक क्रूजर, एक सुपरस्पोर्ट, स्क्रैम्बलर और एक कम्यूटर ई-बाइक शामिल हैं.

कंपनी ने हाल ही में एक विशेष ‘लव ऑन 2 व्हील्स’ कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत यह कई डिस्काउंट ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कैशबैक और ऑफर दे रहा है. अपडेटेड S1 Air की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं S1 रेंज की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है.

Ola Electric: महंगे पेट्रोल को कहिये बाय-बाय! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर मिल रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें खूबियां
Ola Electric

Ola Electric की क्या है खासियत

इलेक्ट्रिक स्कूटी 3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. इसकी बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है. विशेष ‘लव ऑन टू व्हील्स’ के तहत, कंपनी जीरो प्रोसेसिंग चार्ज और सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त छूट के साथ 8.99 प्रतिशत से शुरू होने वाली सबसे कम इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Ola Electric: महंगे पेट्रोल को कहिये बाय-बाय! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर मिल रहे बेहतरीन फीचर्स, जानें खूबियां
Ola Electric

कंपनी मार्च 2023 तक देश भर में 500 केंद्र खोलेगी. ग्राहक S1 प्रो पर 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ 12,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. स्कूटी सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है. स्कूटी 115 किमी प्रति घंटे की क्लास-लीडिंग टॉप स्पीड देगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Okaya Faast F3: एक बार चार्ज करने पर 120KM चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च, जानिए कीमत

Tags

Share this story