Ola ने अपने इलेक्ट्रिक Scooter की पहली झलक दिखाई, जल्द बाजार में आने की उम्मीद जताई
Ola Electric First Look: स्कूटी तो आपने कई सारी चलाईं होंगी लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा स्कूटर लेकर आए हैं जिसे चलाने के बाद सड़क पर चल रहे लोगों की निगाहें आपकी स्कूटर पर ही होंगी. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें जारी कर दी हैं. कंपनी का यह स्कूटर 2021 के सेकेंड हाफ में भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए दिखने की उम्मीद जताई जा रही है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह स्कूटर छोटा और एक सिंपल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. एम्सर्टडैम स्थित इस ब्रांड को Ola ने मई 2020 अधिग्रहित कर लिया था. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल साइड स्विंगआर्म, टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. Ola E-Scooter में Etergo AppScooter के मुकाबले मामूली बदलाव किए गए हैं जिससे यह उससे थोड़ा अलग आए.
Ola स्कूटर की मैनुफैक्चरिंग की जाएगी तामिलनाडु में
ओला इस स्कूटर को अपने तामिलनाडु के कृष्णगिरी जिले में स्थित ओला इलेक्ट्रिक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में तैयार करेगा. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन डिटेल्स के बार में अभी नहीं बताया गया है. लेकिन इसका हमशक्ल डच सिबलिंग, एटरो अप्सकूटर स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी के साथ आता है जो 240 किमी तक की रेंज का वादा करता है. गौरतलब है कि भारत में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ अपनी पहले से तैयारी कर रहा है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 45 सेकंड में 0 से 45kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा. इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिट किया गया है. साथ ही इसमें 50 लीटर की अच्छी-खासी अंडर सीट स्टोरेज भी मिल जाएगी. AppScooter इसकी लंबाई-चौड़ाई उंचाई और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग एटरो अप्सकूटर जैसा ही नज़र आ रहा है.
जून तक तैयार हो जाएंगे Ola के Electric Scooter
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2 मिलियन यूनिट्स को प्रति वर्ष मैनुफैक्चर किया जाएगा. तामिलनाडु स्थित प्लांट से ही एशिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका सहित ग्लोबली बाजारों के लिए प्रोडक्शन किया जाएगा. कंपनी शुरुआती दौर में 2 मिलियन यूनिट्स का सालाना उत्पादन करेगी जो जून 2021 तक तैयार हो जाएंगे.
लांच होने के बाद भारत में ओला ई-स्कूटर की टक्कर Ather 450X, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स से होगी. अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो अन्य कंपनियों के स्कूटरों की कीमत के आसपास ही इसकी कीमत रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक बाइक Atum से 8 रुपये के खर्च पर घूमे सारा दिन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान