Pininfarina B95 Roadster: इस दमदार हाइपरकार रोडस्टर बी95 है बेहद शानदार, जानें क्या है खूबियां

 
Pininfarina B95 Roadster

Pininfarina B95 Roadster: ऑटोमोबाइल कंपनी पिनिनफेरिना (Pininfarina) ने हालही में अमेरिका में अपनी एक नई Pininfarina B95 Roadster हाइपरकार को पेश कर दिया है. दरअसल अमेरिका में मोंटेरे कार वीक के दौरान कंपनी ने अपनी इस नई हाइपरकार को पेश किया है. ये दुनिया की पहली प्योर-इलेक्ट्रिक, ओपन-टॉप रोडस्टर मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार के सिर्फ 10 यूनिट्स को ही तैयार करेगी. इसके साथ ही इस कार में काफी दमदार बैटरी पैक और जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा.

Pininfarina B95 Roadster Battery Pack

आपको बता दें कि इस नई इलेक्ट्रिक हाइपरकार में कंपनी 120kWh के बैटरी पैक दे सकती है. इसमें एक क्वाड-मोटर सेटअप भी दिया जाएगा. ये मोटर 1,874 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 2,340 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके अलावा इसे 270kW तक के डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी के अनुसार ये कार महज 25 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक हाइपरकार मात्र 2 सेकंड में 0 से 60 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें 300 किमी प्रति घंटी की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी. अब इसके डिजाइन की बात करें तो पिनिनफेरिना B95 इलेकक्ट्रिक हाइपरकार एडजस्टेबल एयरो स्क्रीन पुराने लड़ाकू विमानों से प्रेरित है.

WhatsApp Group Join Now

Pininfarina B95 Roadster Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. वहीं इसकी कीमतों के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2.44 मिलियन यूरो यानी करीब 40 करोड़ रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बेचा जाएगा. इसके अलावा ये कार आपको करीब 300 किमी से भी ज्यादा का रेंज प्रदान करेगी.

 

यह भी पढ़ें: Maserati MCXtrema दमदार पॉवरट्रेन के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नई सुपरकार, जानें खूबियां

Tags

Share this story