इस क्यूट सी electric car को महज 2 हजार में करें बुक, जबरदस्त रेंज के साथ है मर्सीडिज को देती है टक्कर, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में कई शानदार electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में भारतीय मार्केट में एक धांसू इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त रेंज के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरु कर दी है.
PMV EaS-E electric car Booking
आपको बता दें कि मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक ने हाल ही में लोगों के बीच एक माइक्रोकार पेश किया है. PMV Electric EaS-E की बुकिंग शुरू हो गई है. इसे मात्र 2000 रुपए में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार वर्ष 2023 के मध्य तक इसकी डिलीवरी की शुरुआत हो सकती है. कम कीमत और शानदार लुक होने के कारण इसकी बुकिंग बहुत ही तेजी से चल रही है.
इसे खरीदने पर 3 साल या फिर 50 किलोमीटर तक की वारंटी भी मिल जाती है. मार्केट में उपलब्ध अन्य कारणों से अलग ऐसे केवल 2 सीटर होने के कारण बनाती है. आगे ड्राइवर स्टेरिंग व्हील संभाल सकते हैं और पीछे की तरफ एक व्यक्ति को बैठने के लिए सीट उपलब्ध है. कार की तरह ही इसमें 4 दरवाजे दिए गए हैं. इसमें किसी भी साइड से अंदर की तरफ बैठ सकते हैं.
PMV EaS-E Range
अब आपको बता दें कि इस electric car को 48V लिथियम आयन बैटरी पर को मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज कर लगभग 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं टॉप मॉडल की रेंज 200 किलोमीटर तक की है. कंपनी के मुताबिक इसे चलाने के लिए प्रत्येक किलोमीटर केवल 75 पैसे खर्च करने होंगे. वहीं अगर टॉप स्पीड की बात करें तो हाईवे पर इसे 70 किलोमीटर की रफ्तार तक चला सकते हैं. मात्र 5 सेकंड में ही यह 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है.
PMV EaS-E Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 4.79 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे सस्ती कार भी मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: अब अपने आप चलेगी Apple की electric car, बिना स्टियरिंग के भरेगी फर्राटा, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट