ये है देश की सबसे सस्ती electric car, जबरदस्त रेंज के साथ हैं शानदार फीचर्स, देखिए महज इतनी रखी है कीमत

 
ये है देश की सबसे सस्ती electric car, जबरदस्त रेंज के साथ हैं शानदार फीचर्स, देखिए महज इतनी रखी है कीमत

भारतीय बाजार में अब देश कि सबसे सस्ती electric car कि भी एंट्री हो गई है. साथ ही इस कार कि कीमत भी काफी कम रखी गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी उथल पुथल होने वाली है. क्योंकि देश कि सबसे सस्ती electric car ने जो एंट्री मारी है. आपको बता दें कि PMV Electric ने हालही में अपनी एक बेहतरीन electric car को पेश किया है. जिससे अब मार्केट का माहौल काफी गर्म हो चुका है. साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी 5 लाख से अंदर रखी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार कि रेंज भी अच्छी दी है. फीचर्स के मामलें में भी ये कार किसी से कम नहीं है. इसीलिए अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस कार के एंट्री से काफी हलचल देखने को मिल सकती है.

ऐसी है देश की सबसे सस्ती electric car

आपको बता दें कि PMV Electric अपनी नई electric car को EaS-E के नाम से लेकर आएगी. इस कार का नाम काफी यूनिक है जो कि अपने अंदर बैटरी और मोटर से चलने वाली आसान कार को दर्शाता है. पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो EaS-E में एडवांस लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी दी जाएगी. इस कार में अधिक कुशल PMSM मोटर दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
ये है देश की सबसे सस्ती electric car, जबरदस्त रेंज के साथ हैं शानदार फीचर्स, देखिए महज इतनी रखी है कीमत
Image Credit- PMV electric

रेंज की बात की जाए तो यह electric car एक बार चार्ज होकर 160 किमी तक चल पाएगी. वहीं चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस कार की बैटरी सिर्फ 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो सकती है. टॉप स्पीड की बात करें तो यह 70 Kmph की स्पीड से चल सकती है. 

फीचर्स की बात की जाए तो इस electric car में ट्रैफिक में आसान ड्राइविंग के लिए EaS-E मोड, क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग एसिस्ट, रिमोट कनेक्टिविटी और डायग्नॉस्टिक, स्टीरियंग माउंटेड कंट्रोल, दोनों पैसेंजर के लिए सेफ्टी सीट बेल्ट, LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिकिली कंट्रोल मिरर्स, रियर व्यू कैमरा, एयर कंडीशनर, एलईडी हैडलैंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: देश में लॉन्च हुई ये शानदार Superbike, बुलेट प्रूफ टैंक के साथ इतने धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story