Q5MCE- इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लेकर क्या है Tata motors का नया प्लान, देखिए अब ऐसी दिखेगी टाटा कि ये कार

 
Q5MCE- इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लेकर क्या है Tata motors का नया प्लान, देखिए अब ऐसी दिखेगी टाटा कि ये कार

Tata motors देश में अपनी कई शानदार गाड़ीयां पेश कर चुकी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हालही में Tata motors ने भारतीय बाजार के ईवी सेगमेंट पर अपना कब्जा जमा लिया है. कंपनी कि टाटा नेक्सन और आने वाली टाटा एलट्रोज ने मार्केट के ईवी सेगमेंट को पूरी तरह से अपना बना लिया है. इसी बीच कंपनी अब अपनी शानदार कार टाटा हैरियर का फेसलिफ्ट पर काम कर रही है. q5mce के इस प्रोजेक्ट पर Tata motors कई महीनों से काम कर रही है. और अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कि ये कार बहुत जल्द अपने फेसलिफ्ट मॉडल के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है.

ये है Tata motors का पूरा प्लान

टाटा मोटर्स ने Harrier फेसलिफ्ट को Q5MCE प्रोजेक्ट नाम देकर उसपर काम कर रही है. कहा जा रहा है कि इस कार में प्रमुख बदलाव नजर आएंगे. एक्सटीरियर स्टाइलिंग की बात करें तो Harrier फेसलिफ्ट के फ्रंट पोर्शन को एक नई डिजाइन की ग्रिल और नया हेडलैंप क्लस्टर देकर अपडेट दिया जाएगा. हेडलैंप क्लस्टर को बदलने से सीधा मतलब ये निकाला जा सकता है. इसके अलावा नई हैरियर में इस बार नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं. इसे एक फ्रैश लुक देने के लिए कंपनी इस एसयूवी के बैक पोर्शन में भी कुछ बदलाव करेगी. 

WhatsApp Group Join Now

इंजन और फीचर्स

नई टाटा हैरियर के नए फीचर्स कि बात करें तो Tata Harrier फेसलिफ्ट मॉडल में कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. हैरियर के नए मॉडल में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीरियो सिस्टम दिया जा सकता है. इसमें दिए जाने वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम में बड़ी डिस्प्ले और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी जा सकती है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा दिया जाएगा. रिपोर्ट्स कि मानें तो इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. जो 150 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.

Q5MCE- इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लेकर क्या है Tata motors का नया प्लान, देखिए अब ऐसी दिखेगी टाटा कि ये कार
Image Credit- Tata motors

अभी हैरियर में केवल 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा रहा है. ये इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नए पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि इस नई टाटा हैरियर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 14 लाख रुपए हो सकती है.

यह भी देखें: Tata Motors बनी ईवी सेगमेंट कि बादशाह, इन कंपनीयों को पछाड़ हासिल किया मुकाम, अभी देखिए इन वजहों से टाटा बनी नंबर 1

Tags

Share this story