Royal Enfield जल्द दो बाइकस कर सकता है लांच, जानें क्या होगा खास

 
Royal Enfield जल्द दो बाइकस कर सकता है लांच, जानें क्या होगा खास

Bike Launch: सभी के दिलों पर राज करने वाली मोटरसाइकिल रोयल इनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट लांच होते ही जबरदस्त बिकी है. Royal Enfield अब जल्द ही अपने चाहने वाले ग्राहकों के लिए कई नई मोटरसाइकिल लांच कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक मिल रही जानकारी के अनुसार Royal Enfield अपनी 650cc मोटरसाइकिल रेंज को एक्सटेंड कर सकती है, जिसमें फिलहाल इंटरसेप्टर INT 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 शामिल हैं.

कंपनी फिलहाल जिन नई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रही है उसमें नई 650cc क्रूजर बाइक इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 650 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी. इसके अलावा Royal Enfield Meteor 650 और Classic 650 जैसे मोटरसाइकिल को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

आपको बता दें कि नाम को लेकर अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं. कंपनी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहां गया है. वहीं एक और नई 650cc बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.

WhatsApp Group Join Now

Meteor 650cc मोटरसाइिकल में क्या होगी खासियत

 टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई बाइक में से 650 cc क्रूजर में लो-स्लंग स्टाइल और एर्गोनॉमिक्स है, टेस्टिंग में देखे गए मॉडल्स में ऊंचा स्टांस और अलग एर्गोनॉमिक्स दिया गया है. Meteor 650cc बाइक में एक टेल-सेक्शन के साथ राउंड इंडिकेटर्स और एक गोल एलईडी टेल-लैंप दी गई है.

इसमें Meteor 350 के जैसी पिलियन सीट और ग्रैब रेल लगी होगी. Meteor 650 के दो वर्जन को टेस्टिंग के वक्त स्पॉट किया गया था. एक बाइलक में ब्लैक-आउट रियर फेंडर था. जिसमें विंडस्क्रीन और क्रैश गार्ड भी लगा था. वहीं दूसरे वर्जन में क्रोम-फ़ेंडर फेंडर दिया गया था.

दोनों पहियों में होगा डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS

इन मोटरसाइकिलों में सस्पेंशन की बात की जाए तो अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं. इसमें 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियह व्हील्स हैं. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किया गया है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, असिस्ट के साथ स्लिपर क्लच और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं.

देखे गए दोनों मॉडल ट्विन-एक्जॉस्ट थे और इनकी स्पीड 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी. इन दोनों बाइक में रॉयल एनफील्ड के 650cc इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं. इसका ट्विन-सिलेंडर इंजन 47bhp का पावर और 52Nm का टार्क जेनरेट करता है.

वहीं कंपनी की ओर से एक नई 650 cc क्रूजर बाइक की लगातार टेस्टिंग की जा रही है. जिसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है. ये भी जल्द ही लांच हो सकती है.

ये भी पढ़ें: हज़ारों रूपए खर्च किए बगैर अब आप घर पर ही दुरुस्त कर सकते है अपनी कार का डेंट, जाने कैसे

Tags

Share this story