हज़ारों रूपए खर्च किए बगैर अब आप घर पर ही दुरुस्त कर सकते है अपनी कार का डेंट, जाने कैसे

 
हज़ारों रूपए खर्च किए बगैर अब आप घर पर ही दुरुस्त कर सकते है अपनी कार का डेंट, जाने कैसे

अगर आपके पास काफी लंबे समय से निजी कार होगी तो यकीनन आपके लिए उसपर डेंट लगना बेहद ही आम बात होगी. दरसल कार की बॉडी पर अगर दूसरी कार लड़ जाए या फिर कोई और वाहन इससे टकराए तो आसानी से डेंट पड़ जाता है. ये डेंट आपकी कार का लुक खराब करता है और आप अगर मैकेनिक के पास जाते हैं तो इसे ठीक करने के लिए आपसे हजारों रुपये वसूले जाते हैं. हालांकि आप चाहें तो बिना किसी दिक्कत के घर पर ही इस डेंट को ठीक भी कर सकते है.

आज हम आपको घर पर ही डेंट को ठीक करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

गर्म पानी

गर्म पानी किसी भी धातु को फैलाने का काम करता है. अगर गर्म पानी को सीधे किसी मेटल प्लेट पर डाला जाए तो उस प्लेट की लंबाई और चौड़ाई थोड़ी सी बढ़ जाती है. यही तरीका डेंट निकालने के काम आता है. अगर आपकी कार पर कोई बड़ा डेंट लग गया है तो आपको एक बड़े बर्तन में 1 से 2 लीटर पानी गर्म करके उसे डेंट पर डालना चाहिए, इसके बाद थोड़ा दबाव डालकर आप कार की बॉडी को दोबारा से पहले जैसा कर सकते हैं, हालांकि पानी बहुत ज्यादा गर्म ना हो.

WhatsApp Group Join Now

ग्लू स्टिक

ग्लू स्टिक को गर्म करके डेंट ठीक किया जा सकता है. हालांकि आपको इसके लिए कई सारी ग्लू स्टिक लेकर इसे गर्म करना होता है, इसके बाद आपको इसे डेंट एरिया में रखना होता है. एक बार जब ये स्टिक चिपक जाए तब आप पीछे की तरफ इसे खीचकर बाहर निकाल सकते हैं. इससे आपकी कार की बॉडी पर लगा हुआ डेंट पूरी तरह से ठीक हो जाता है.

मास्किंग टेप

मास्किंग टेप काफी मजबूत होता है और आप इसकी मदद से भी डेंट निकाल सकते हैं. बता दें कि डेंट निकालने का ये तरीका काफी कारगर है. आपको बस डेंट पर टेप की कई सारी स्ट्रिप लगाकर इसे खींचना होता है और डेंट ठीक हो जाता है.  

ये भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज-ए क्लास लिमोजिन भारत में लॉन्च को तैयार, आकर्षक फीचर्स की होगी भरमार

Tags

Share this story