Royal Enfield Himalayan 452: अगले महीने धूम मचाने आ रही नई रॉयल एनफील्ड बाइक, जानें क्या होगा खास

 
Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Himalayan 452: रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) देश में अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए एक प्रचलित कंपनी मानी जाती है. इन बाइक्स को देश के युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में आपको बता दें कि कंपनी अगले महीने अपनी नई रॉयल एनफिल्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan 452) को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक को 1 नवंबर 2023 को बाजार में उतारा जाएगा. वहीं इसमें दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Royal Enfield Himalayan 452 Engine

आपको बता दें कि नई रॉयल एनफिल्ड हिमालयन में 451.65 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.57 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 45 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Himalayan 452 Design

इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को कंपनी ऑफ रोड क्रूजर बाइक के तौर पर मर्केट में उतारा जाएगा. वहीं इसमें एक ऊंची एलईडी हेडलाइट, एक स्पेसिफिक बेक जैसा फेंडर, एक एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक और विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीटिंग, एक कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन, वायर-स्पोक व्हील, 21 इंच का फ्रंट व्हील, फ्रंट मडगार्ड जैसे एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. वहीं इसकी डाइमेंशन की बात करें तो नई हिमालयन की लंबाई 2,245 मिमी, चौड़ाई 852 मिमी और ऊंचाई 1,316 मिमी होने वाली है. इसमें 1,510 मिमी का व्हीलबेस भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Royal Enfield Himalayan 452 Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक प्रदान कराएगी. इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इस बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, राइड-बाय-वायर तकनीक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, बड़ा फ्यूल टैंक जैसे आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

Royal Enfield Himalayan 452 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफिल्ड ने फिलहाल अपनी इस आगामी बाइक कि कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 2.5 से 3 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंLamborghini Revuelto V12 इंजन के साथ बेहद स्टाइलिश है नई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो, कीमत कर देगी हैरान

 

Tags

Share this story