Royal Enfield लॉन्च कर रही अपनी सबसे धांसू बाइक, हो सकते हैं दो साइलेंसर!, अभी देखिए तस्वीरों में इसके शानदार लुक्स

 
Royal Enfield लॉन्च कर रही अपनी सबसे धांसू बाइक, हो सकते हैं दो साइलेंसर!, अभी देखिए तस्वीरों में इसके शानदार लुक्स

Royal Enfield अब तक देश के हर युवा तक अपनी छाप छोड़ चुका है. Royal Enfield कि बाइक का क्रेज देश के युवाओं में बहुत देखने को मिलता है. कंपनी कि Classic 350 से लेकर स्टेंडर्ड Bullet तक सारी बाइक्स कमाल कि रेंज में आती हैं. इसके साथ ही कंपनी कि और भी बाइक्स देश में काफी कमाल दिखा चुकी हैं. अब कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक और धांसू बाइक लॉन्च करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक अब तक कि सबसे दमदार बाइक में से एक हो सकती है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि माने तो कंपनी इस बाइक में दो साइलेंसर भी दे सकती है. जिससे इस बाइक के प्रति युवा पीढी में क्रेज और देखने को मिल सकता है. रॉयल एनफिल्ड अब अपनी नई हिमालयन ऑफ रोड बाइक लॉन्च करने जा रही है.

गजब के फीचर्स और स्पोर्टी लुक है इस Royal Enfield बाइक में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Royal Enfield Himalayan के साइलेंसर में बड़ा बदलाव किया गया है. अब तक के रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल की तुलना में इसका साइलेंसर एकदम अलग होगा. ये किसी स्पोर्टी बाइक के जैसा होगा. इससे पहले रॉयल एनफील्ड की किसी भी बुलेट या बाइक्स में ऐसा देखने को नहीं मिला है. इस बाइक में आगे 21 इंच और पीछे 17 इंच के व्हील मिल सकते हैं. पुराने मॉडल की तुलना में इसका फ्यूल टैंक भी बड़ा हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield लॉन्च कर रही अपनी सबसे धांसू बाइक, हो सकते हैं दो साइलेंसर!, अभी देखिए तस्वीरों में इसके शानदार लुक्स
Image Credit- Royal Enfield

बहुत मजबूत इंजन

नई Himalayan 450 में कंपनी एकदम मजबूत और नई तकनीक से बना इंजन दे सकती है. ये 450cc का दमदार इंजन होगा. इसके साथ ही ये 40 bhp का पावर और 45 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. हालांकि अभी इंजन को लेकर कंपनी ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. हिमालयन के मौजूदा मॉडल में 411cc का इंजन दिया है. ये 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी कंपनी ऐड कर सकती है.

यह भी देखें: Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती है ये कार, हाथों हाथ खरीद रहें है लोग, 34 का माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, अभी देखिए इस कार के बारे में

Tags

Share this story