Royal Enfield की इस दमदार बाइक ने लॉन्च होते ही तोड़ दिए बुकिंग्स के सभी रिकार्ड्स, देखें
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने पिछले साल नवंबर महीने में बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक Meteor 350 को लॉन्च किया था. बाजार में आने के बाद से ही इस बाइक को ग्राहकों से शानदर प्रतिक्रिया मिलने लगी और लॉन्च के महज दो हफ्ते में ही कंपनी ने इसके 8,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की. अब कंपनी ने घोषणा की है कि बीते जनवरी महीने में इस बाइक के 5,073 यूनिट्स की बिक्री की गई है.
Meteor 350 मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध सबसे मशहूर क्रूजर बाइक है, कंपनी ने इसमें नए दमदार इंजन के साथ ही एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है. इस समय इस बाइक की वेटिंग पीरियड कुछ शहरों में तकरीबन 3 से 4 महीने तक है.
ये बाइक कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, इसके बेस मॉडल Fireball की कीमत 1,78,744 रुपये, Stellar वैरिएंट की कीमत 1,84,337 रुपये और टॉप सुपरनोवा वैरिएंट की कीमत 1,93,656 रुपये है. हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत में इजाफा किया था, जिसके बाद बाइक की कीमत 2,900 रुपये से लेकर 3,100 रुपये तक बढ़ गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्टील और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के चलते इस बाइक की कीमत में अप्रैल-मई महीने के बीच एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की जा सकती है. ऊंची कीमत के बावजूद इस बाइक की डिमांड में कोई कमी नहीं है. दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पुणे के डीलर्स के अनुसार इस बाइक का वेटिंग पीरियड तकरीबन 5 महीनों तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: धांसू लुक के साथ मोटरसाइकिल Java 42 लांच, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान