इस नई KTM का धांसू लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने, अभी मिल रही मात्र 7 हजार रुपए में, जानें फुल डिटेल्स

 
इस नई KTM का धांसू लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने, अभी मिल रही मात्र 7 हजार रुपए में, जानें फुल डिटेल्स

KTM के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने अभी हालही में अपनी धांसू बाइक KTM Adventure 390 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 3.28 लाख रुपए रखी है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऑफर के बारे में जिससे आप इस धांसू बाइक को महज 7 हजार रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरहसल कंपनी ने अभी अपना बहुत ही शानदार फाइनेंस प्लान पेश किया है. जिसके तहत आप KTM Adventure 390 को फटाफट मात्र 7 हजार रुपए देकर अपने नाम करवा सकते हैं.

ये हैं KTM बाइक के बेहतरीन फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक में काफी एडवांसड फीचर्स दिए हैं. जो युवाओं को खासतौर पर काफी पसंद आ रहे हैं. इस बाइक के इंजन की बात करें तो 2022 KTM 390 Adventure में 373.2cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC इंजन दिया गया है. यह इंजन 43 hp की मैक्सिमम पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक को दो नए कलर शेड्स में लाया गया है.

WhatsApp Group Join Now
इस नई KTM का धांसू लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने, अभी मिल रही मात्र 7 हजार रुपए में, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- KTM India

इनमें KTM Factory Racing Blue और Dark Galvano Black देखने को मिलता है. मैकेनिकली इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए 2 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इनमें Street और Off-road शामिल हैं. सिटी और Off-road के लिए यह बाइक सही ऑप्शन है. इस बाइक में 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बाई-डायरेक्शन क्विल-शिफ्टर, कॉर्नेरिंग ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें और भी कई बदलाव किए गए हैं. कुल मिलाकार नई KTM 390 Adventure एक अच्छी मशीन है जोकि राइडर्स की जरूरतों को पूरा कर सकती है.

यह भी पढ़ें: KTM को धूल चटाने आ रही Royal Enfield की ये बेहतरीन बाइक, चलेगी बिना पैट्रोल के, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story