comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोSkoda Kushaq: SUV सेगमेंट में आ गई गजब की कार, Creta और Celtos को मिलेगी कांटे की टक्कर, जानें कीमत

Skoda Kushaq: SUV सेगमेंट में आ गई गजब की कार, Creta और Celtos को मिलेगी कांटे की टक्कर, जानें कीमत

Published Date:

Skoda Kushaq: मार्केट में एंट्री के बाद से ही स्कॉडा कुशाक़ को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें माइलेज भी करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को स्कोडा कुशाक़ के लॉन्च होने से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. स्कॉडा कुशाक़ को आप एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल मॉडल ऑप्शन में खरीद सकते हैं. अभी इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस काफी अच्छी तरह से मार्केट में पकड़ बनाए है. प्रीमियम फील के साथ स्कोडा कुशाक़ आई है. लोग अब छोटी कारों की बजाय, अब बड़ी गाड़ियां खरीदा पसंद कर रहे हैं.

SUV दो इंजन विकल्पों में आती है. इसमें एक 1-लीटर, तीन-सिलेंडर यूनिट है, जो 115PS की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 150PS की पावर 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं.

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

Skoda Kushaq की क्या है कीमत

कुशाक़ की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे 3 मॉडल में बेचा जाता है. इसमें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल का ऑप्शन है. मोंटे कार्लो और एक नया एनिवर्सरी एडिशन एडिशन भी आता है, जो टॉप मॉडल ट्रिम पर बेस है. कुशाक़ को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें हनी ऑरेंज, टोर्नेडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर का ऑप्शन है. एसयूवी में माइलेज बढ़ाने के लिए 1.5-लीटर इंजन में जरूरत न पड़ने पर दो सिलेंडरों को बंद करने के लिए सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

कुशाक में क्रेटा और सेल्टोस से ज्यादा स्पेस मिल जाता है. इसके अलावा इसका माइलेज भी करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है. यह एसयूवी बहुत कम्फर्ट है. इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आठ इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं.

इसे भी पढ़ें: Maruti Celerio CNG: माइलेज देने वाली मारुती की इस कार की है बंपर डिमांड, जानें क्या है रेंज

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...