Skoda Kushaq: मार्केट में एंट्री के बाद से ही स्कॉडा कुशाक़ को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें माइलेज भी करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को स्कोडा कुशाक़ के लॉन्च होने से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. स्कॉडा कुशाक़ को आप एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल मॉडल ऑप्शन में खरीद सकते हैं. अभी इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस काफी अच्छी तरह से मार्केट में पकड़ बनाए है. प्रीमियम फील के साथ स्कोडा कुशाक़ आई है. लोग अब छोटी कारों की बजाय, अब बड़ी गाड़ियां खरीदा पसंद कर रहे हैं.
SUV दो इंजन विकल्पों में आती है. इसमें एक 1-लीटर, तीन-सिलेंडर यूनिट है, जो 115PS की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 150PS की पावर 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं.

Skoda Kushaq की क्या है कीमत
कुशाक़ की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे 3 मॉडल में बेचा जाता है. इसमें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल का ऑप्शन है. मोंटे कार्लो और एक नया एनिवर्सरी एडिशन एडिशन भी आता है, जो टॉप मॉडल ट्रिम पर बेस है. कुशाक़ को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें हनी ऑरेंज, टोर्नेडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर का ऑप्शन है. एसयूवी में माइलेज बढ़ाने के लिए 1.5-लीटर इंजन में जरूरत न पड़ने पर दो सिलेंडरों को बंद करने के लिए सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.

कुशाक में क्रेटा और सेल्टोस से ज्यादा स्पेस मिल जाता है. इसके अलावा इसका माइलेज भी करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है. यह एसयूवी बहुत कम्फर्ट है. इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आठ इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं.
इसे भी पढ़ें: Maruti Celerio CNG: माइलेज देने वाली मारुती की इस कार की है बंपर डिमांड, जानें क्या है रेंज