भारत में इस दिन लॉन्च होगी Skoda Slavia, कंपनी ने दी जानकारी, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Skoda Auto आने वाली 28 फरवरी को भारत में अपनी नई सेडान Skoda Salvia को लॉन्च करने जा रही है कंपनी पहले इस सेडान के 1.0-लीटर TSI वेरिएंट को लॉन्च करेगी और फिर 3 मार्च को इसके 1.5-लीटर इंजन वेरिएंट को लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इस नई सेडान के पावरफुल फीचर्स..
Skoda Slavia इंजन
इंजन की तरह करें तो नई Skoda Slavia दो इंजन ऑप्शन में आएगी, इसमें MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर बेस्ड 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं, इस सेडान में एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा.
Skoda Slavia फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Skoda Slavia में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कार के पिछली सीट पर फोन को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलेगा. सेफ्टी के लिए Slavia में एंटीलॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक और 6 एयरबैग मिलेंगे. बच्चों की सेफ्टी के लिए इस कार में ISOFIX एंकर और टेथरप्वॉइंट एंकर जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Skoda Slavia में एयरकेयर फंक्शन दिया गया है जो केबिन में बाहर से आने वाली हवा को फिल्टर करता है. इस सेडान में रेन सेंसिंग वायपर्स, टायर एयर प्रेशर सेंसर और ऑटोमैटिक हेडलाइट दी गई है. इस सेडान की टक्कर Hyundai Verna और Honda City से होगी.
यह भी पढें: लॉन्च होने से पहले ही छा गई 2022 Maruti Suzuki Baleno, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स