Tata Cars Discount: Tata की इन धांसू गाड़ियों में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द जानें ऑफर वरना हो जाएंगे लेट!
Offers On Tata Cars: जनवरी के महीने में आमतौर पर सभी कार निर्माता अपनी गाड़ियों की कीमतों को अपडेट करते हैं. अपडेट करने में आमतौर पर कीमतों को बढ़ाया ही जाता है, घटाया नहीं जाता. लेकिन, इसी के साथ साल के शुरुआत में कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट भी ऑफर करती हैं. ऐसा ही टाटा मोटर्स भी कर रही है. टाटा मोटर्स की ओर से उसकी कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऑफर्स 31 जनवरी तक के लिए वैलिड हैं. चलिए, आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.
टाटा टियागो
इसके 2022 मॉडल पर 45,000 हजार रुपए तक के ऑफर्स हैं जबकि 2023 मॉडल पर 25,000 रुपए तक के ऑफर्स हैं. इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. टाटा टियागो की कीमत 5.45 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपए के बीच है.
टाटा टिगोर
इसके 2022 मॉडल पर 50,000 हजार रुपए तक के ऑफर्स जबकि 2023 मॉडल पर टियागो की तरह ही 25,000 रुपए तक के ऑफर्स हैं. ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. टिगोर की कीमत 6.10 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपए के बीच है.
टाटा अल्ट्रोजे
इसके 2022 मॉडल पर 38,000 हजार रुपए तक के ऑफर्स जबकि 2023 मॉडल पर 23,000 रुपए तक के ऑफर्स हैं. इसमें भी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. अल्ट्रोजे की कीमत 6.35 लाख रुपए से 10.25 लाख रुपए के बीच है.
हैरियर, सफारी और नेक्सन
हैरियर 2022 मॉडल पर 75,000 हजार रुपए तक के ऑफर्स जबकि 2023 मॉडल पर 45,000 रुपए तक के ऑफर्स हैं. वहीं, सफारी के भी 2022 मॉडल पर 75,000 हजार रुपए और 2023 मॉडल पर 45,000 रुपए तक के ऑफर्स हैं. इनके अलावा, नेक्सन पर सिर्फ 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है.
सफारी की कीमत 15.45 लाख रुपए से 23.76 लाख रुपए तक है जबकि हैरियर की कीमत 14.80 लाख रुपए से 22.35 लाख रुपए तक है. नेक्सन की कीमत 7.70 लाख रुपए से 14.18 लाख रुपए तक जाती है.
इसे भी पढ़े: जल्द ही आ रही है Hyundai Creta Electric, Tata और Mahindra के उड़े तोते, कीमत बेहद कम!
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट